INDORE : "सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही पार्टी में मची भगदड़, इस्तीफों का लगा ढेर

 
INDORE : "सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही पार्टी में मची भगदड़, इस्तीफों का लगा ढेर

इंदौर। होली की हुड़दंग के बीच मप्र राजनीति का अखाड़ा बन गया है। कांग्रेस से नाराज चल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इधर, सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद मप्र कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। इसी बीच इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने भी दिया इस्तीफा। पिछले डेढ़ साल से पार्टी से नाराज चल रहे थे।

कई बार उपेक्षा का आरोल लगा चुके थे। वहीं सिंधिया समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि जहां सिंधिया है. वहां मैं हूं। इसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक से कांग्रेस प्रवक्ता हटा दिया है। इसके अलावा प्रदेश के जिलों से कांग्रेस पदाधिकारियों की इस्तीफे की खबर आ रही है।

बताया जा रहा है कि सिंधिया जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बाकी सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक मार्मिक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि सालभर से व्यथित था, मेरे जख्म पर मरहम के बजाय लगातार नमक छिड़कने का काम हुआ।

Related Topics

Latest News