MP LIVE : शिवराज सिंह चुने गए विधायक दल के नेता, चौथी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

 
MP LIVE : शिवराज सिंह चुने गए विधायक दल के नेता, चौथी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में सियासी संग्राम चरम पर है। मुख्यमंत्री कमलनाथ  ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। कमलनाथ के इस्तीफे के साथ ही बीजेपी खेमे में हलचल शुरू हो गई है। बीजेपी  विधायकों ने तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुन लिया है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं।


बता दें कि बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की रेस में शिवराज सिंह के अलावा दूसरा बड़ा नाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का था। ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का तख्ता पलट करने में तोमर का सबसे बड़ा हाथ रहा है।

17 दिन बाद खत्म हुआ सियासी नाटक


MP LIVE : शिवराज सिंह चुने गए विधायक दल के नेता, चौथी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

कमलनाथ के इस्तीफे साथ ही 17 दिन बाद मध्य प्रदेश का सियासी नाटक खत्म हो गया। दरअसल, फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर राज्य में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी को चेताते हुए कहा कि वह याद रखे कि कल और परसो भी आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी।

Related Topics

Latest News