REWA : कलेक्ट्रेट में CARONAVIRUS के चलते कलेक्टर ने बंद की जनसुनवाई, डिब्बे में कैद हुई जनसुनवाई

 
REWA : कलेक्ट्रेट में CARONAVIRUS के चलते कलेक्टर ने बंद की जनसुनवाई, डिब्बे में कैद हुई जनसुनवाई

रीवा . कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है । सरकारी , गैर - सरकारी संस्थानों में अफसर कर्मचारी के साथ ही फरियादी और पक्षकारों को बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है । कमिश्नरी - कलेक्ट्रेट में मंगलवार आयोजित जनसुनवाई को स्थगित कर दी गई , कलेक्ट्रेट में फरियादियों के आवेदन के लिए गेट पर शिकायत पेटी रख दी गई । अफसरों के कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठकों को निरस्त कर दिया गया ।

REWA : कलेक्ट्रेट में CARONAVIRUS के चलते कलेक्टर ने बंद की जनसुनवाई, डिब्बे में कैद हुई जनसुनवाई


कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सावधान रहने की अपील की है । उधर , दूर - दूर से जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों को रग लौटना पड़ा । इस दौरान बैशाखी के सहारे पहुंचे आवेदकों को फजीहत झेलनी पड़ी । इधर , कार्यालयों में अधिकारी , कर्मचारियों ने मॉस्क चढ़ाकर सावधान किया ।

REWA : कलेक्ट्रेट में CARONAVIRUS के चलते कलेक्टर ने बंद की जनसुनवाई, डिब्बे में कैद हुई जनसुनवाई


कलेक्ट्रेट में सुबह अचानक जनसुनवाई स्थगित कर दिए जाने से सैकड़ों फरियादियों को दिक्कत हुई । कलेक्टर ने आवेदन जमा कराने के लिए काउंटर भी बंद कर गेट पर शिकायत पेटिका रखा दी । पेटी में आवेदन डालने के लिए फरियादियों को जद्दोजहद करना पड़ा । अचानक भीड़ बदने से सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में फरियादियों की भीड़ रही । भीड़ अधिक होने पर गार्डो ने फरियादियों को परिसर से बाहर जाने को कह दिया गया । दरअसल 20 से अधिक लोगो की भीड़ होने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।पन्नी निवासी विधवा मुन्नी देवी मिश्र अनुग्रह राशि दिलाने के लिए आवेदन लेकर पहुंची थी । एक साल पहले पति विष्णु देव मिश्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी । जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते एक साल से अनुग्रह राशि नहीं मिली । इसी तरह सैकड़ो की संख्या में फरियादियों को बैरंग लौटना पड़ा ।

REWA : कलेक्ट्रेट में CARONAVIRUS के चलते कलेक्टर ने बंद की जनसुनवाई, डिब्बे में कैद हुई जनसुनवाई

Related Topics

Latest News