REWA : स्कूल निरीक्षण पर निकले CEO जिला पंचायत ,निरीक्षण दल देख शिक्षकों में मची अफरा-तफरी

 

REWA : स्कूल निरीक्षण पर निकले CEO जिला पंचायत ,निरीक्षण दल देख शिक्षकों में मची अफरा-तफरी


रीवा।। शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के बाद सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा सीधे ग्रामीण अंचल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गँगेव पहुंचे । जैसे ही सीईओ का पैनल गेट के भीतर पहुंचा केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। 

दो शिक्षक कक्ष के भीतर आपस में बात करते खड़े थे जिन्हें सीईओ ने कड़ी फटकार लगाई । तथा केन्द्राध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

REWA : स्कूल निरीक्षण पर निकले CEO जिला पंचायत ,निरीक्षण दल देख शिक्षकों में मची अफरा-तफरी

मंडल के निर्देश अनुसार इस बार की परीक्षा में परीक्षार्थियों के सिर मे टोपी पर पाबंदी लगाई गई है। कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों के सिर पर टोपी पाए जाने पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर की तथा केंद्र अध्यक्ष को फटकार लगाई। सीईओ जिला पंचायत के निरीक्षण दल में रीवा बीआरसीसी प्रवीण शुक्ला शामिल रहे।

REWA : स्कूल निरीक्षण पर निकले CEO जिला पंचायत ,निरीक्षण दल देख शिक्षकों में मची अफरा-तफरी


इन स्कूलों का हुआ निरीक्षण 
सीईओ जिला पंचायत रीवा अंर्पित वर्मा ने  हा.से.के हिंदी विषय की परीक्षा में शा.उ.मा.वि.मार्तण्ड 2, शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गँगेव, शा.उ.मा.वि. मनगवां, शहीद मेजर आशीष दुबे उ.मा.वि मनगवां विद्यालय का निरीक्षण किया। 

REWA : स्कूल निरीक्षण पर निकले CEO जिला पंचायत ,निरीक्षण दल देख शिक्षकों में मची अफरा-तफरी

Related Topics

Latest News