REWA : महिला ने की मानवता की मिशाल पेश, CORONA से बचने गरीबो को बांटेगी नि:शुल्क मास्क

 
REWA : महिला ने की मानवता की मिशाल पेश, CORONA से बचने गरीबो को बांटेगी नि:शुल्क मास्क

रीवा. कहते है इरादे नेक हो तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है कुछ ऐसे ही कर दिखाई रीवा की महिला पूनम सोंधिया ने जिन्होने कोरोना संक्रमण से बचने गरीब असहाय मजदूरों के लिए मास्क तैयार किया है लगभग 10,000 मास्क बनाने का उन्होने निर्णय लिया है, अभी तक वो 5000 मास्क तैयार कर ली है पूनम सोंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मास्क  हम उन गरीब मजदूरों को वितरण करेंगे जिनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसा नहीं है और गरीब है हम उनके घर घर जाकर मास्क वितरण करेंगे ताकि वह कोरोना संक्रमण से बच सके और यदि मास्क कम भी पड़ गए तो जब तक यह महामारी ठीक नही होगी तब तक मास्क बनाने का कार्य जारी रहेगा, आज के दौर मे बहुत ही कम लोगो के हाथ सेवा की ओर बढते है, हम पूनम जी के इस नेक व सामाजिक कार्य को सैल्यूट करते है।

Related Topics

Latest News