REWA : शहर में LOCKDOWN का सख्ती से पालन करवा रही पुलिस ने शाम को निकाली बाइक रैली
 Mar 27, 2020, 17:11 IST
                                    
                                 
   रीवा. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है और अनावश्यक घूमने वाली लोगों को अपने अंदाज में समझाइश दे रही हैं। सुबह पुलिस अधीक्षक आबिद खान सहित भारी पुलिस बल ने शहर के विभिन्न इलाकों में फोर व्हीलर गाडिय़ों से फ्लैग मार्च कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी और बिना अत्यावश्यक कार्य के घरों से नहीं निकलने की समझाईश दी। जो भी युवक शहर में सैर सपाटा करने निकले थे उनको पुलिस ने अपने अंदाज में समझाईश दी और घर वापस खदेड़ दिया।  
 
 
 
   शाम को भी पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस बार दोपहिया वाहनों में सवार पुलिसकर्मी मुख्य मार्गों के अलावा मोहल्लों की गलियों में पहुंचे और लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की। बिछिया सहित कई मोहल्ले में पुलिस अधीक्षक पहुंचे और कहा कि यदि अत्यावश्यक सामानों की खरीद करने के लिए बाहर जाना पड़ रहा है तो चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं और दूसरे से निर्धारित दूरी पर ही खड़े होकर सामान खरीदें। जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले। एसपी ने लोगों से मुलाकात की और उनको कोरोनावायरस के खतरे की जानकारी देते हुए बचाव के महत्व के बारे में बताया। 
 
 
 
 

