REWA : कलेक्टर ने नवरात्रि में घर पर रहकर पूजा अर्चना करने की अपील की।

 
REWA : कलेक्टर ने नवरात्रि में घर पर रहकर पूजा अर्चना करने की अपील की।

नवरात्रि पर्व 25 मार्च से आरंभ हो रहा है। देवी आराधना की इस चैत्र नवरात्रि का समापन भगवान राम के जन्म दिवस रामनवमीं पर्व से होगा। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आमजनता से नवरात्रि में घर पर रहकर ही पूजा अर्चना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोक हित में जिले भर में 31 मार्च तक धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू करते हुए लॉकडाउन किया गया है। इस अवधि में जिले के सभी प्रमुख मंदिरों के पट भी बंद रहेंगे। आमजनता के स्वास्थ्य की रक्षा तथा कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Related Topics

Latest News