REWA : फल व सब्जियों की प्रशासन कराएगा होम डिलेवरी, रीवा में इन नंबरों पर मिलेगी सुविधा

 
REWA : फल व सब्जियों की प्रशासन कराएगा होम डिलेवरी, रीवा में इन नंबरों पर मिलेगी सुविधा

रीवा. प्रशासन द्वारा फल एवं सब्जियों की होम डिलेवरी कराई जाएगी। हर एरिया के लिए अलग अलग डिलेवरी ब्वॉय नियुक्त किए गए हैं जो फोन करने पर सामान घर पहुंचाएंगे। एसडीएम ने कहा कि लॉक डाउन के बीच शहर में सब्जी, फल सहित अन्य अत्यावश्यक चीजों की कमी नहीं होनी चाहिए और न ही इसकी जमाखोरी हो।
देश में लॉक डाउन की स्थित और सीमित स्टॉक को देखते हुए थोक सब्जी व्यापारियों ने कीमतें बढ़ा दी। 

व्यापारियों की मुनाफाखोरी के कारण आलू की कीमतें थोक में 40 रुपए पहुंच गयी। वहीं प्याज व टमाटर की कीमतें पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद बढ़ा दी। इसे लेकर कंट्रोल रुम में सब्जी व्यापारियों की बैठक लेकर एसडीएम व एएसपी ने फटकार लगाई है। साथ ही सब्जी की कीमतों की निगरानी के लिए समिति बना दी। यह समिति प्रतिदिन कीमतों की मॉनीटरिंग करेगी। यह जिम्मेदारी मंडी सचिव को सौंपी गई है।

पिछले चार दिनों से लॉक डाउन को देखते हुए व्यापारी बाहर से आलू व प्याज कम मांगा रहे है। ऐसे में जिन व्यापारियों के पास स्टॉक था वह जमाखोरी करते हुए बुधवार को मनमानी कीमतों में फुटकर व्यापारियों को उपलब्ध कराए। ऐसे में जिले में आलू व प्याज की कीमतें 40 से 50 रुपए तक पहुंच गई। इन कीमतों को देख आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि फुटकर व्यापारी मंडी में दुकान न लगाकर ठेला में फेरी करते हुए बेचेंगे। जिससे लोगों को आसानी से सब्जी उपलब्ध हो सके।


हर एरिया में अलग-अलग डिलेवरी ब्वॉय 
प्रशासन हर एरिया के लिए अलग-अलग डिलेवरी ब्वॉय नियुक्त किए हैं जो सप्लाई करेंगे। रवि कुशवाहा नीम चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज, एपीएस, बोदा बाग, सिरमौर चौराहा मोबाइल नंबर 9907613125, 9340300365, राहुल कुशवाहा तरहटी, उपरहटी, बिछिया, कुठुलिया, चिरहुला, फोर्ट रोड, रानी तालाब, प्रकाश चौराहा, हॉस्पिटल चौराहा, पाण्डेन टोला मोबाइल नंबर 95841110, चंदन कुशवाहा ताला हाउस, रसिया मोहल्ला, सिविल लाइन, नरेंद्र नगर, अमहिया, द्वारिका नगर मोबाइल नंबर 9301287600, 6260763467, विजय डिलेवरी ब्वाय द्वारा नेहरू नगर, संजय नगर, नया बस स्टैंड, रतहरा, बाणसागर कॉलोनी, पीटीएस मोबाइल नंबर 910973317, संजू कुशवाहा घोघर, निपनिया, पुष्पराज नगर मोबाइल नंबर 9340428618, तरुणेंद्र गौतम पडऱा, रेलवे मोड़, दीनदयाल कॉलोनी, विंध्य विहार कॉलोनी, ढेकहा मोबाइल नंबर 6261952249 शामिल है।

Related Topics

Latest News