SATNA : सांई बाबा के खजाने से मिले पौने चार लाख

 
SATNA : सांई बाबा के खजाने से मिले पौने चार लाख

सतना। शिरडी के सांई बाबा यदि अरबों-खराबों के मालिक हैं तो धवारी में बैठे सांई बाबा भी लखपति हैं। भंडार व खजाना भी कमजोर नहीं है।
सांई बाबा के कोषालय से रविवार को पौने चार लाख रुपए निकाल कर मंदिर ट्रस्ट के खाते में सुरक्षित कराया गया है। जानकारी के अनुसार सतना धवारी के सांई बाबा मंदिर की दान पेटियों को रविवार के दिन प्रशासन की टीम ने खोला और सांई भक्तों द्वारा दिए गए दान की गणना की गई। 
प्रशासन की ओर से कानूनगो रघुराजनगर गिरीश द्विवेदी और कलेक्ट्रेट का अमला साथ रहा। दान पेटियों को खोलकर पैसों की गिनती शुरु की गई और काउंटिंग पूरी हुई तो तीन लाख 74 हजार 744 रुपया प्राप्त हुआ। बता दें कि इस मंदिर की दान पेटियां बीते डेढ साल बाद खोली गई थीं। धवारी का ये मंदिर ट्रस्ट में है और कलेक्टर अध्यक्ष हैं। इसमें शासन की ओर से पुजारी नियुक्त है।

Related Topics

Latest News