LOCKDOWN के दौरान बढ़े घरेलू हिंसा और पति-पत्नी के झगड़ों के मामले, तेजी से मिल रही शिकायतें

 
LOCKDOWN के दौरान बढ़े घरेलू हिंसा और पति-पत्नी के झगड़ों के मामले, तेजी से मिल रही शिकायतें

नई दिल्ली। देश में जहां एक तरफ घर के बंद रहकर लोग Coronavirus के खिलाफ Lockdown का समर्थन कर जंग में शामिल हैं वहीं दूसरी तरफ उनके घरों में एक नई जंग शुरू हो गई है। देश में Coronavirus के प्रसार को रोकने के लिए लागू कियाा गया Lockdown महिलाओं के लिए घरबंदी में बदल गया है। आलम यह है कि सारा दिन घर में रहने वाले पति इस दौरान अपना गुस्सा पत्नी पर उतारने लगे हैं और इसके चलते घरेलू हिंसा के मामले तेजी से बढ़ गए हैं।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय महिला आयोग को 23 मार्च से 30 मार्च तक घरेलू हिंसा की 58 शिकायतें मिलीं। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इनमें से अधिकतर शिकायतें उत्तर भारत खासकर पंजाब से आई हैं। शर्मा ने कहा कि शिकायतों में बढ़ोतरी हुई है। पुरुष घर बैठे निराश हो रहे हैं और महिलाओं पर कुंठा निकाल रहे हैं। यह प्रवृत्ति विशेष रूप से पंजाब में देखी जा रही है, जहां से हमें ऐसी कई शिकायतें मिली हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य से सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। ई-मेल पर हमें 58 शिकायतें मिली हैं। असली आंकड़ा बढ़ने की संभावना है, क्योंकि समाज के निचले तबके की महिलाएं हमें डाक द्वारा अपनी शिकायतें भेजती हैं। शर्मा ने कहा कि घरेलू हिंसा झेलने वाली कई महिलाएं ई-मेल भेजना नहीं जानती हैं। पोस्ट के माध्यम से प्राप्त शिकायतों से यह संख्या बढ़ सकती है।
आयोग पहुंचने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के लिए मदद मांगी है। उनका कहना है कि उनके दामाद ने उनकी बेटी को अपने घर पर बेरहमी से पीटा है। यह मामला राजस्थान के सीकर जिले का है। प्रेट्र द्वारा संपर्क किए जाने पर नाम नहीं छापने की शर्त पर उस व्यक्ति ने कहा कि उनका दामाद एक शिक्षक है। लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद से उनकी बेटी को खाना नहीं दिया गया है।

Related Topics

Latest News