REWA : लॉकडाउन में रीवा से अनूपपुर व सिंगरौली के बीच चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन : ये होगा रूट

 
REWA : लॉकडाउन में रीवा से अनूपपुर व सिंगरौली के बीच चलेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन : ये होगा रूट

रीवा। कोरोना वायरस से देश में लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक वस्तुओं को परिवहन करने स्पेशल पार्सल बैगन ट्रेन रेलवे संचालित कर रहा है। 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यह ट्रेन रीवा अनूपपूर और सिंगरौली के बीच चलेगी। इन ट्रेनों में व्यापारी व आमआदमी अपनी सामग्री बुक करा सकेगा। ट्रांसपोर्ट सेवा बंद होने के कारण रेलवे ने यह कदम उठाया है।

बताया जा रहा है रीवा से अनूपपुर के लिए पार्सल बैगन सुबह ८ बजे से रवाना होगी, जो शाम 5.20 बजे अनूपपुर पहुंचेगी। इसके दूसरे दिन अनूपपुर से सुबह 8 बजे चलकर शाम 6 बजे रीवा पहुंचेगी। इसमें एक पार्सल बैगन और एक गार्ड का एसएलआर उपलब्ध रहेगा। इसके रेलवे ने पार्सल ऑफिस में बुकिंग प्रांरभ कर दी है। वहीं 2 अप्रैल को रीवा से सिंगरौली के बीच सुबह 8 बजे से पार्सल बैगन चलेगी। यह शाम ६ बजे सिंगरौली पहुंचेगी। इसके बाद दूसरे दिन सिंगरौली से रीवा के लिए सुबह ८ बजे रवाना होगी। इस तरह इन ट्रेनों का संचालक 14 अप्रेल तक किया जाएगा। जिससे कि दवाइया, खाद्य सामग्री, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को आपूर्ति की जा सके। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव में रेलवे ने यह पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

छह- छह फेरे लगाएगी
स्थान ट्रेन नम्बर दिनांक
रीवा से अनूपपुर 00153 1 अप्रेल 3,6,8,10,13अप्रेल
अनुपपूर से रीवा 00154 2 अप्रेल 4,7,9 11 ,14 अप्रेल
रीवा से सिंगरौली 00155 2 अप्रेल 4,7,11,14 अप्रेल
सिंगरौली सें रीवा 0156 3 अप्रेल 5,8,10,12,14अप्रेल

Related Topics

Latest News