मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3986, अब तक 225 ने गवाई जान

 
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3986, अब तक 225 ने गवाई जान
भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान मंगलवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3986 हो गई है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोमवार रात तक 81 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या सिर्फ इसी शहर में 92 हो चुकी है। वही, राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान मंगलवार रात तक 30 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, शहर में अब तक 34 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हालांकि, प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 225 हो चुकी है।
इंदौर के हालात बेहद खराब , संक्रमण की रफ्तार में आई कमी
प्रदेशभर में सबसे ज्यादा खराब हालात इंदौर के हैं। मंगलवार को शहर में 81 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2016 हो चुकी है। जबकि, शहर में अब भी 998 केसेज एक्टिव हैं। वहीं, कोरोना का शिकार होकर शहर में अब तक 92 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। तो वहीं 926 लोग अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
भोपाल प्रदेश का बड़ा हॉटस्पॉट
मंगलवार को राजधानी भोपाल में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है। वहीं, शहर आज संक्रमण का शिकार 1 मरीज़ की मौत भी हुई है। इसके बाद, शहर में अब तक कोरोना के 34 संक्रमित अपनी जान गवा चुके हैं। हालांकि, अहतियाद के तौर पर शहर को पहले से ही प्रदेश का हॉटस्प़ॉट मानते हुए कलेक्टर द्वारा जिलेभर को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। राहत की बात ये है कि, इनमें से 460 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में अब भी 310 एक्टिव केसेज बाकि हैं।
प्रदेश के अन्य जिलों में इस प्रकार है कोरोना संक्रमितों की संख्या
1-उज्जैन में आज कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 264 हो चुकी है। जबकि, 45 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। साथ ही, 106 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
2-जबलपुर में आज कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 137 हो चुकी है। जबकि, 7 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। खुशी की बात ये है कि, शहर में अब तक 42 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि आज दिनांक तक शहर में 88 केसेज एक्टिव हैं।
3-ग्वालियर में आज कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। खुशी की बात ये है कि, शहर में अब तक 4 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 25 केसेज अब भी एक्टिव हैं।
4-शिवपुरी में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 हो चुकी है। 2 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं, जबकि 1 एक्टिव केस अब भी बाकि है।
5-खरगौन में आज कोराना के 3 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद जिलें में कुल संक्रमितों की संख्या 92 हो गई है।इनमें से 29 की हालत स्थिर है, वहीं, 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
6-मुरैना में आज कोरोना के 3 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 12 मरीज की हालत स्थिर है, जबकि अन्य 13 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
7-छिंदवाड़ा में अब तक कोरोना के 5 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 1 की मौत हो चुकी है। वहीं, 2 की हालत स्थिर है। तो 2 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
8-बड़वानी में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 26 हो चुकी है।इनमें से 2 की हालत स्थिर है, तो वहीं 24 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
9-बैतूल में अब तक कोरोना का 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया। खुशी की बात ये है कि, वो अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है।
10-विदिशा में अब तक कोरोना के 13 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। खुशी की बात ये है कि, ये सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
11-श्योपुर में अब तक कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। खुशी की बात ये है कि, सभी मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
12-होशंगाबाद में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है। फिलहाल, इनमें से इनमें से 7 की हालत स्थिर है, जबकि 27 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। तो वहीं, 3 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं।
13-खंडवा में आज कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 59 हो चुकी है। हालांकि, इनमें से 8 की हालत स्थिर है, तो 10 गंभीर है। वहीं, 34 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। तो वहीं, 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।
14-रायसेन में अब तक कोरोना के 64 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें 33 की हालत स्थिर है। वहीं, 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, 28 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
15-देवास में आज कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना के 48 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 7 की मौत हो चुकी है। जबकि 24 की हालत स्थिर है। तो, 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
16-धार में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। इनमें से 38 की हालत स्थिर है, तो वहीं 2 व्यक्ति को मौत हो चुकी है। जबकि, 39 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
17-सागर में आज कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है। इनमें से 4 की हालत स्थिर है। 1 की मौत हो गई। जबकि अन्य 5 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
18-शाजापुर में अब तक कोरोना के 8 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 1 की मौत हो चुकी है और 1 की हालत स्थिर है। जबकि, 6 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
19-मंदसौर में अब तक कोरोना के 51 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 40 की हालत स्थिर है। 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7 व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
20-रतलाम में अब तक कोरोना के 23 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 9 मरीजों की हालत स्थिर है। वहीं, 2 मरीजों की हालत गंभीर है। जबकि 12 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
21-टीकमगढ़ में अब तक कोरोना के 3 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1 की हालत स्थिर है। जबकि, अन्य 2 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
22-आगर मालवा में अब तक कोरोना के 13 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 की हालत स्थिर है, जबकि, 1 की जान जा चुकी है और 10 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है।
23-अलीराजपुर में अब तक कोरोना के 3 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
24-डिडोरी में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 है। हालांकि, इनमें से 1 की हालत स्थिर है वहीं, 1 मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है।
25-हरदा में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हो चुकी है।फिलहाल, सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
26-बुरहानपुर में आज कोरोना के 5 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है। हालांकि, इनमें से 55 मरीजों की हालत स्थिर है। जबकि, 5 मरीजों की मौत हो चुकी है।
27-अशोकनगर में आज कोरोना का 1 और नया मामला सामने आया है। इसके बाद जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की स्ख्या 2 हो गई है। इनमें से 1 की हालत स्थिर है, जबकि दूरे की मौत हो चुकी है।
28-शहडोल में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है। हालांकि, सभी की हालत स्थिर है।
29-रीवा में आज कोरोना का 1 और मरीज सामने आया है। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 3 हो गई है। इनमें से 1 की हालत स्थिर है, जबकि अन्य 2 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
30-अनूपपुर में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3 हो चुकी है। फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है।
31-सतना में आज कोरोना का 1 और मरीज सामने आया है। इसके बाद जिले में कोरोना के 4 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1 की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 3 की हालत स्थिर है।
32-पन्ना में अब तक कोरोना का 1 मामला सामने आया है। फिलहाल, मरीज़ की हालत स्थिर है।
33-नीमच में आज कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है। फिलहाल, सभी मरीज़ों की हालत स्थिर है।
34-झाबुआ में आज कोरोना का 1 और मरीज सामने आया है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2 हो गई है। हालांकि, दोनो मरीजों की हालत स्थिर है।
35-गुना में अब तक कोरोना का 1 मामला सामने आया है। हालांकि, मरीज की हालत स्थिर है।
36-सीहोर में आज कोरोना का 1 और मरीज सामने आया है। इसके बाद जिले में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तक 2 हो गई है। इनमें से 1 की हालत स्थिर है,जबकि 1 अन्य की मौत हो चुकी है।
37-भिंड में आज कोरोना के 2 और मरीज सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 4 हो गई है। हालांकि, सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
38-मंडला में अब तक कोरोना का 1 मामला सामने आया है। हालांकि, मरीज की हालत स्थिर है।
39-सिवनी में अब तक कोरोना का 1 मामला सामने आया है। हालांकि, मरीज की हालत स्थिर है।
40-सीधी में आज कोरोना का पहला मामला सामने आया है। हालांकि, मरीज की हालत स्थिर है।

Related Topics

Latest News