6 बजे से शुरू होगी स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, IRCTC से ऐसे हासिल करें अपना टिकट

 

6 बजे से शुरू होगी स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, IRCTC से ऐसे हासिल करें अपना टिकट

रेलवे मंगलवार से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो नई दिल्ली से देश के विभिन्न शहरों तक जाएगी। इन ट्रेनों की बुकिंग अब सोमवार शाम 6 बजे से शुरू होगी। पहले कहा गया था कि बुकिंग 4 बजे से होगी। 4 बजे जैसे ही लोग  IRCTC  की वेबसाइट पर पहुंचे, टिकट बुक नहीं हुई। कइयों को लगा कि वेबसाइट हैंग हो गई है।  IRCTC की वेबसाइट के अलावा इसके ऐप के जरिए टिकट बुक किया जा सकता है। ये सभी एसी ट्रेन हैं, जिनमें कोई भी नागरिक सफर कर सकता है। इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी और बहुत कम (लिमिटेड) स्टॉपेज पर ही रुकेंगी। सामान्य किराया ही वसूला जाएगा। रेलवे प्लेटफॉर्म पर वो ही यात्री पहुंचें, जिनका टिकट कंंफर्म है। पढ़िए भारत में रेल सेवा से जुड़ी इस बड़ी खबर का स्पेशल कवरेज -

जम्मू के लिए बुधवार को रवाना होगी ट्रेन: स्पेशल ट्रेनों में नई दिल्ली जम्मू जाने वाली ट्रेन के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

इन रूट पर चलेगी ट्रेन : स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, मुंबई सेंट्ल, तिरुअनंतपुरम, बेंगलुरु, सिकंदराबाद, चेन्नई, बिलासपुर, मडगांव, अहमदाबाद व जम्मू तवी के लिए चलेंगी। इन सभी स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रिटर्न ट्रेनें भी चलेंगी।

ऐसे बुक कराएं टिकट : सोमवार शाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग शुरू होना। किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा। स्टेशन काउंटर पर कोई लेन-देन नहीं होगा। प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा
  • ना लक्षण वाले लोगों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति
  • मास्क पहनना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य रहेगा
  • सभी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य
  • टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी
  • तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी
  • अभी केवल एसी कोच के साथ ही चलेंगी सभी स्पेशल ट्रेनें
  • ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी
  • एसी कोच का तापमान भी सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा
  • सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा

Related Topics

Latest News