MP : कोरोना से संक्रमित बंदियों को शिफ्ट करने के मामले में सतना और इंदौर कलेक्टर को नोटिस जारी

 
MP : कोरोना से संक्रमित बंदियों को शिफ्ट करने के मामले में सतना और इंदौर कलेक्टर को नोटिस  जारी

रीवा. कोरोना संक्रमित दो बंदियों को सतना से रीवा भेजने के मामले पर सोमवार को न्यायालय में सुनवाई हुई। रीवा कलेक्टर की ओर अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी उपस्थित हुए। वहीं मुख्य सचिव भोपाल व इंदौर और सतना कलेक्टर की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। इस पर न्यायालय ने मुख्य सचिव सहित उक्त कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सेंट्रल जेल सतना से दो कोरोना पॉजिटिव बंदियों को रीवा भेजा गया था। बंदियों को इंदौर कलेक्टर ने बिना जांच के स्थानातंरित किया था। इस मामले में जिला न्यायालय में याचिका दायर हुई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन दोनों बंदियों को दूसरे दिन वापस भोपाल भेज दिया गया था। इसके बाद जिला अभियोजक ने याचिका को निरस्त करने का आवेदन दिया था, लेकिन जनहित में इस तरह की लापरवाही पर न्यायालय ने याचिका खारिज करने से इंकार कर कलेक्टर रीवा सहित अन्य को नोटिस जारी किया था। जिसमें सोमवार को सुनवाई हुई।


Related Topics

Latest News