RAILWAY : 1 जून से संचालन होने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ इस कैटेगरी के यात्रियों को मिलेगी छूट

 
RAILWAY : 1 जून से संचालन होने वाली 200 स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ इस कैटेगरी के यात्रियों को मिलेगी छूट
देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन जारी है। इस बीच जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए रेलवे द्वारा 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि इन ट्रेनों से संचालन के दौरान मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाली टिकट किराए में छूट को फिलहाल खत्म कर दिया है। ऐसे में सीनियर सिटीजन को टिकट का पूरा पैसा चुकाना होगा। हालांकि रेलवे ने तय किया है कि फिलहाल किराए में छूट दिव्याग यात्रियों और गंभीर बीमारी के मरीजों को दी जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों को नियमित समय सारणी के हिसाब से ही चलाया जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट किराए में रियायत सिर्फ कुछ श्रेणियों में ही दी जाएगी। वहीं यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना और मास्क लगाना जरूरी होगा। यात्रियों को कम सामान के साथ सफर की सलाह भी दी गई है।
रेल मंत्रालय ने कही ये बात
ट्रेन टिकट के किराए में छूट को लेकर रेल मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा वक्त में तीन कैटेगरी के लोगों को छूट दी जा रही है। इनमें दिव्यांग, गंभीर बीमारी के मरीज और स्टूडेंट्स शामिल हैं। रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रिजर्वेशन में बुजुर्गों और महिलाओं का कोटा बरकरार है। उन्हें सीट में प्राथमिकता भी दी जाएगी, लेकिन फिलहाल उन्हें टिकट में कोई कंसेशन नहीं दिया जाएगा।
रेलवे के यात्रियों को ये निर्देश
यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 
यात्रा के दौरान पूरे समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें 
यात्री अपना खाना-पानी साथ लेकर चलें
यात्री प्री पेड भोजन बुक नहीं कर सकेंगे
ई कैटरिंग की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी
कुछ ही ट्रेनों में खाने पीने की सुविधा रहेगी। ये सामान सील बंद मिलेगा
कम सामान लेकर सफर करने की सलाह
पूर्ण रुप से स्वस्थ्य होने पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी

Related Topics

Latest News