REWA : सुधीर बांडा को किया गया मुक्त , सुदामा लाल गुप्ता बनाए गए रीवा के नए DPC

 
REWA : सुधीर बांडा को किया गया मुक्त , सुदामा लाल गुप्ता बनाए गए रीवा के नए DPC

रीवा। आदेश :  कार्यालयीन आदेश क्र . / जि . शि . के . / स्था . / 2019 / 903 दिनांक 22 / 08 / 2019 के द्वारा श्री सुधीर कुमार बांडा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया को अस्थायी रूप से जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र जिला रीवा का प्रभार दिया गया था । 

आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के पत्र क्रमांकारा . शि . के . / आई . ई . डी . / 2020 / क्यू भोपाल दिनांक 04 / 05 / 2020 के दवारा श्री सुधीर कुमार बांडा जिला परियोजना समन्वयक के सम्बन्ध में लेख । किया गया है की श्री बांडा दवारा डिजिटल लर्निग प्रोग्राम के कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है।

 ओ . आई . सी . । ( आर . एस . के . भोपाल ) के द्वारा लगातार फोन एवं व्हाट्सअप के माध्यम से संपर्क करने पर भी श्री बांडा दवारा । प्रतिउत्तर नहीं दिए जाने का लेख किया गया है । जबकि उक्त कार्यक्रम की समीक्षा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा । विभाग के निर्देशन में कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया । इसी प्रकार आयुक्त आर . एस . के . भोपाल ने पत्र । द्वारा सूचित किया है की डी . पी . सी . श्री बांडा दवारा जिले की अन्य अकादमिक गतिविधियों में भी रुचि नहीं ली । जाती । उपरोक्त आधार पर आयुक्त आर . एस . के . भोपाल दवारा संदर्भित पत्र के माध्यम से श्सुधीर कुमार बांडा जिला परियोजना समन्वयक के विरुदध तत्काल कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है । अतः श्री । सुधीर कुमार बांडा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रीवा को जिला परियोजना समन्वयक के अस्थायी प्रभार से तत्काल मुक्त किया जाता है । सुधीर कुमार बांडा को जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रीवा के पद से मुक्त करने पर रिक्त हुए पद पर अस्थायी रूप से व्यवस्था परिवर्तन करते हए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रीवा का अस्थायी प्रभार श्री सुदामा लाल गुप्ता प्राचार्य हाई स्कूल बहेरा डाबर जिला रीवा को दिया जाता है । साथ ही श्री सुधीर कुमार बांडा को निर्देशित किया जाता है की श्री सुदामा लाल गुप्ता ( प्राचार्य हाई स्कूल बहेरा डाबर जिला रीवा ) को समस्त प्रभार तत्काल देना सनिश्चित करें । 

 कलेक्टर महोदय द्वारा आदेशित 
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
  जिला रीवा ( म . प्र . ) 

Related Topics

Latest News