REWA : संजय गांधी अस्पताल की OPD सुविधा चालू नहीं होने से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें : 500 मरीजों ने कराई जाँच

 
REWA :  संजय गांधी अस्पताल की OPD सुविधा चालू नहीं होने से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें : 500 मरीजों ने कराई जाँच

रीवा . लॉकडाउन में संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी चालू नहीं होने से सामान्य मरीजों की फहीजत हो रही है । सोमवार को इमरजेंसी वार्ड ओपीडी की शुरुआत की गई जिससे विभिन्न बीमारी से ग्रसित मरीज इलाज के लिए के लिए पहुंचे वही मेडिसिन के सर्वाधिक सहित अन्य विभागों 490 मरीज पहुंचे , जबकि जिला अस्पताल में 500 मरीजों ने ओपीडी में जांच कराई । संजय गांधी अस्पताल के बाहर अस्पताल चौराहे पर स्थित एक भवन में सर्दी , जुकाम , खांसी के मरीजों के लिए ओपीडी चालू है । 

REWA :  संजय गांधी अस्पताल की OPD सुविधा चालू नहीं होने से मरीजों की बढ़ी मुश्किलें : 500 मरीजों ने कराई जाँच

अधीक्षक डॉ . पीके लखटकिया ने बताया कि कोरोना के विशेष वार्ड बनाए गए हैं । इसलिए यहां अभी सामान्य ओपीडी चालू नहीं है । इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं चालू हैं । वहीं जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तक सामान्य मरीजों की भीड़ रहे ।

सबसे अधिक बच्चे , व बुजुर्ग रहे । इसके अलावा दिनभर स्क्रीनिंग कराने वालों की कतार लगी रही । जिससे भीड़ बनी रही ।

Related Topics

Latest News