REWA : गुटखा सिगरेट चाहिए तो आइये अमहिया, प्रतिबन्ध होने बाद भी धड़ल्ले से हो रही बिक्री

 
REWA : गुटखा सिगरेट चाहिए तो आइये अमहिया, प्रतिबन्ध होने बाद भी धड़ल्ले से हो रही बिक्री

रीवा। अमहिया में धड़ल्ले से बिक रही आज भी राजश्री गुटखा सिगरेट एक व्यक्ति वीडियो के माध्यम से बता रहा के रामबाबू नामक व्यक्ति अमहिया के पास विक्री करता है गुटखे की व कई दुकानें है अमहिया में ही जो धड़ल्ले से क़ानूनी नियमो की धज्जियां उड़ा कर गुटखा व सिगरेट की बिक्री कर रही है. पूरे रीवा के गुटखे का 1/2 हिस्सा अमहिया में बिकता है. वही जिला कोर्ट परिसर के पीछे न्यू बिल्डिंग के सामने बजरंग बली मंदिर के पुजारी द्वारा सोशल डिस्टैन्सिंग की उड़ाई जा रा रही धज्जियां वही गुटका पान मसाला अधिक रेट में बेचीं जा रहीं।

पंडित जी घर के मेन दरवाजा में ताला लगा कर अंदर से कारोबार करते है। वही पांच रुपये की चाय दस रुपये में बेच रहें और चाय ऐसी की पीते ही कर देंगे उलटी। पांच रुपये का तानसेन मसाला 25 रुपये में बेचे जा रहे, दूसरी ओर 25 रुपये की राजश्री 35 से 40 के दामों में बेचीं जा रहीं वही दूसरी ओर अमहिया दरगाह के समीप पान मसलों में सीधा 20 से 40 रुपये तक मनमर्जी दाम वसूले जा रहें है वही डॉक्टर प्रमोद जैन के बगल में दुकान में मिनी किराना स्टोर में पांच रुपये के मसाले 30 रुपये मन चाहे दामों में बेचे जा रहें। अब देखना ये है की लॉकडाउन के बीच इन मनमानी दुकानदारों के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है। अभी दो दिन पूर्व एक पान मसाले की विरुद्ध एक्शन लिया गया था जो धड़ल्ले से मनमर्जी रेट में बिक्री कर रहा था।

Related Topics

Latest News