REWA : जेपी सीमेंट कम्पनी के श्रमिकों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

 
REWA : जेपी सीमेंट कम्पनी के श्रमिकों ने वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सतना. देश मे चल रहे लाक डाउन के कारण करीब 1 माह तक सीमेंट कंपनी बंद रहने के बाद, श्रमिकों के खाते में वेतन नहीं पहुंची कम्पनी का उत्पादन शुरू होने पर श्रमिकों ने खाते में वेतन डालने की मांग की लेकिन श्रमिकों के खाते में वेतन नहीं पहुंचा जिससे तमाम श्रमिक आक्रोशित होकर कंपनी के नर्मदा गेट के सामने आंदोलन प्रदर्शन करने लगे जिससे नौबस्ता चौकी एवं चोरहटा पुलिस कंट्रोल रूम रीवा से काफी संख्या में पुलिस बल सीमेंट कंपनी के नर्मदा गेट पहुंच गया। 

श्रमिकों ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान शासन प्रशासन ने आदेशित किया था कि किसी भी श्रमिक की वेतन कटौती नहीं की जाएगी लेकिन कंपनी प्रबंधन शासन प्रशासन के आदेशों को हाशिए पर रखकर कार्य कर रहा है ठेके का श्रमिक भूखों मरने की कगार पर है वही कम्पनी के कर्मचारियों की जो छुट्टी बनती है उसको बिना कर्मचारी के सहमति के कटौती करने की साजिश कम्पनी के अधिकारी कर रहे हैं, मामले को समझ कर चोरहटा थाना प्रभारी ने मध्यस्थता कर जेपी सीमेंट कंपनी के एचकेटिव प्रेसिडेंट अमित शुक्ला और मजदूरो मे सुलह करा प्रदर्शन समाप्त कराया ।

Related Topics

Latest News