REWA : पूर्व विधायक ने शराब दुकानें खुलने पर किया विरोध , कहा मंदिरों को भी आम जनता के लिए खोले सरकार

 
REWA : पूर्व विधायक ने शराब दुकानें खुलने पर किया विरोध , कहा मंदिरों को भी आम जनता के लिए खोले सरकार

रीवा। लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें खोले जाने का कांगे्रस के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने विरोध किया है। अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सुबह वे चिरहुला हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंच गए है। उनके साथ करीब दर्जन भर की संख्या में अन्य लोग भी पहुंच गए थे। मंदिर का गर्भगृह बंद था, इसलिए भीतर नहीं जा सके लेकिन बाहर से ही मंदिर की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन वह नहीं कर रहे हैं लेकिन सरकार से यह सवाल जरूर करना चाहते हैं कि शराब की दुकानें खोल दी वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। भारी संख्या में भीड़ जमा हो रही है। वहीं मंदिरों के लिए यह कहा जा रहा है कि भीड़ के चलते संक्रमण फैल सकता है।

सिंह ने कहा कि सरकार यह बताए कि उसके लिए धार्मिक स्थल महत्वपूर्ण हैं या फिर शराब की दुकानें। मंदिरों को भी लोगों को पूजा करने के लिए खोला जाना चाहिए। आस्था का केन्द्र यहां पर लोग स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा पाठ करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता विनोद शर्मा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।


 

Related Topics

Latest News