REWA : रीवा पुलिस में अपनी अलग पहचान रखने वाले इन थाना प्रभारी को माहिला ने दी दुआ : लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से ख़रीदवाए नीबू

 
REWA : रीवा पुलिस में अपनी अलग पहचान रखने वाले इन थाना प्रभारी को माहिला ने दी दुआ  : लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से ख़रीदवाए नीबू

रीवा। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा लॉक डाउन के तहत वाहन चैकिंग के दौरान की गई एक अनूठी व सराहनीय पहल रीवा शहर के अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल जो रीवा पुलिस मे अपनी एक अलग ही पहचान रखते है, वो चोर बदमाश व अपराधियो के लिये कठोर व गरीबो के लिये एक फरिस्ता बनकर कार्य कर रहे हैं, हुआ यूं कि अमहिया थानेदार जो लॉकडाउन का पालन कराने वाहन चैकिंग के समय अपने थाने के स्टाफ के साथ सफ़ारी होटल के सामने खडे हुए थे,वही पर एक महिला व छोटा बच्चा जो रोजी रोटी चलाने छोटा मोटा व्यवसाय कर रहे थे. 
REWA : रीवा पुलिस में अपनी अलग पहचान रखने वाले इन थाना प्रभारी को माहिला ने दी दुआ  : लॉकडाउन का उलंघन करने वालों से ख़रीदवाए नीबू

लेकिन पुलिस को देख नीबू बेच रही एक महिला से कोई नीबू नहीं ख़रीद रहा था, ये मंजर देख अमहिया थाना प्रभारी ने वाहन चैकिंग में रोके गये वाहन चालको को दण्ड के तौर पर नीबू ख़रीदने को कहा और वाहन चालको से यह कहा कि उनका यही चालान है, फिर क्या देखते ही देखते महिला के सारे नीबू बिक गए और वह महिला जल्द ही वहाँ से पुलिस को दुआ देकर अपने घर चली गयी, इसी तरह एक कम उम्र का बच्चा भी खिलौने बेचते दिखा जिसके खिलौने भी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान देखते ही देखते बिकवा दिए, वह बच्चा भी खुश होकर घर लौट गया, पुलिस का यह कार्य जो एक मानवीयता को प्रदर्शित करता है, साथ ही समाज को एक संदेश भी है कि हम सबको अपने जीवन मे ऐसे ही गरीब लोगो की मदद करनी चाहिए जिसके वो असल हकदार है।



Related Topics

Latest News