AMERICA में 30 हजार किलो वजनी स्थापित हुई हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति

 
AMERICA में 30 हजार किलो वजनी स्थापित हुई हनुमान जी की सबसे ऊंची मूर्ति

अमेरिका के डेलावेयर प्रांत में सोमवार को भगवान हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई। प्रांत के हॉकेसिन शहर में लगी यह अमेरिका में हनुमान की सबसे ऊंची मूर्ति बताई जा रही है।

भगवान हनुमान की मूर्ति के निर्माण पर एक लाख डॉलर (करीब 76 लाख रुपये) की लागत आई। इसका निर्माण दक्षिण भारत के वारंगल शहर में किया गया। यह मूर्ति काले ग्रेनाइट से तैयार की गई है। इसका वजन 30 हजार किलोग्राम से ज्यादा है। भगवान हनुमान की यह विशाल मूर्ति गत जनवरी में मालवाहक पोत के जरिये हैदराबाद से न्यूयॉर्क लाई गई थी। इसके बाद ट्रक से डेलावेयर पहुंचाई गई थी। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठिा और अनुष्ठानों के लिए बेंगलुरु से पुजारी नागराज भट्टर भी हॉकेसिन पहुंचे। डेलावेयर हिंदू मंदिर संगठन के अध्यक्ष पाटीबंद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मूर्ति स्थापना के दौरान ज्यादा लोगों का जमावड़ा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के बाद अब हिंदू समुदाय के लोगों को जत्थों में आमंत्रित किया जाएगा। यह मंदिर सभी समुदायों के लिए खुला रहेगा।



Related Topics

Latest News