MP में सबसे महंगा पेट्रोल खरीद रहे लोग ,विभिन्न जिलों में पेट्रोल के दाम 87.71 से लेकर 89.45 रुपये तक

 
MP में सबसे महंगा पेट्रोल खरीद रहे लोग ,विभिन्न जिलों में पेट्रोल के दाम 87.71 से लेकर 89.45 रुपये तक
भोपाल । देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में आग लगी हुई है। हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। यह बढ़ोतरी इतनी खामोशी से हो रही है कि आम जनता को पता ही नहीं चल पा रहा है कि 22 दिन में उसकी जेब से 11 से 12 रुपये कम हो गए हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में बिक रहा है। यहां विभिन्न जिलों में पेट्रोल का दाम 87.71 से लेकर 89.45 रुपये तक है। अनूपपुर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल 89.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, भोपालवासी 87.71 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीद रहे हैं। वहीं, सबसे महंगा डीजल दिल्ली वाले खरीद रहे हैं। यहां डीजल का दाम 78.85 रुपये है। इसके बाद दूसरे नंबर पर जयपुर वाले 79.67 रुपये में डीजल खरीद रहे हैं। वहीं, भोपाल में डीजल का दाम 78.98 रुपये प्रतिलीटर है।
19 दिन में पेट्रोल 10.67 तो डीजल 10.12 रुपये उझला
भोपाल में एक से छह जून तक पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी-घटोतरी का क्रम जारी रहा, लेकिन छह जून के बाद से हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। छह जून से 22 जून तक पेट्रोल में 10.67 तो डीजल में 10.12 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि अप्रैल और मई के महीने में भोपाल में पेट्रोल 77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिका था। मंगलवार को पेट्रोल 87.71 तो डीजल 78.98 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।
अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हो रहा है पेट्रोल-डीजल
लॉकडाउन के दौरान डीजल की खपत कम हो गई थी। अनलॉक होने के बाद डीजल की खपत में तेजी से वृद्घि हुई है। वहीं, इसके दाम भी बढ़े हैं। क्रूड ऑयल में हुई बढ़ोतरी के चलते धीरे-धीरे यह दाम बढ़ाए जा रहे हैं। एक जून की स्थिति में एक बैरल क्रूड ऑयल की कीमत 18 डालर थी, जो अब बढ़कर 43 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। वर्तमान में अन्य साधनों से सरकार की आय कम हो गई है। इस बीच पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने से सीधे सरकार को फायदा हो रहा है। वर्तमान समय में पेट्रोल-डीजल अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हो रहा है। 
अजय सिंह, अध्यक्ष, मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन
इन शहरों में पेट्रोल का इतना दाम
- 87.71 : भोपाल
- 86.65 : जयपुर
- 86.36 : मुंबई
( पेट्रोल का दाम रुपए प्रतिलीटर में)
इन शहरों में डीजल का इतना दाम
79.67 : जयपुर
79.00 : दिल्ली
78.98 : भोपाल
(डीजल का दाम रुपए प्रतिलीटर में)
- 8 लाख लीटर पेट्रोल व 11 लाख लीटर डीजल की खपत होती है भोपाल में एक दिन में।
- 20 लाख रुपए पेट्रोल और 27 लाख रुपए डीजल से अब प्रतिदिन केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में मिलते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार लेती है इतना टैक्स : 35.98ऽ प्रति लीटर पेट्रोल व डीजल पर
महाराष्ट्र सरकार लेती है इतना टैक्स : 39.34ऽ प्रति लीटर पेट्रोल व डीजल पर
ऐसे बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
दिन - पेट्रोल - डीजल
छह जून--77.58--68.29
सात जून--78.21--68.87
आठ जून--78.82 --69.44
नौ जून--79.26 --69.88
10 जून--80.01 --70.62
11 जू--80.42 --71.00
12 जून-- 81.1--71.56
13 जून-- 82.49--73.00
14 जून --83.28-- 73.74
15 जून --83.99 --74.50
16 जून --84.28 --74.87
17 जून --84.83 --75.42
18 जून -- 85.25 --75.92
19 जून -- 85.96 --76.64
20 जून -- 86.30 --77.06
21 जून --86.86 --77.81
22 जून-- 87.33 --78.48
23 जून-- 87.71 --78.98




Related Topics

Latest News