REWA : प्रभारी CMO बनाने चल रहा रिश्वत का खेल, सीनियर के रहते जूनियर को बनाया CMO

 
REWA :  प्रभारी CMO बनाने चल रहा रिश्वत का खेल, सीनियर के रहते जूनियर को बनाया CMO
-
रीवा। जिले में 11 नगर परिषदों में से आधे प्रभार में चल रहे हैं हद तो यह है कि कुछ जगह वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए तकनीकी क्षेत्र के कर्मचारी को मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार दे दिया गया है ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला मामला हो किन्तु प्रभार के खेल में नगर परिषदों का विकास अवरुद्ध हो रहा है।

नगर परिषदों में पदस्थ अधिकारी गण आमजनता की सुविधाओं को दरकिनार कर अपना फायदा देखने के लिये राजनैतिक लोगों के चरण वंदना में लगे रहते है जिले में 11 नगर परिषद हैं जिनमें से पांच नगर परिषद प्रभारियों के भरोसे है ऐसा भी नहीं है कि प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं किंतु त्योंथर नगर परिषद में तो लंबे समय तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहे एस बी सिद्दीकी की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले जूनियर उपयंत्री राजन कुमार चतुर्वेदी को सीएमओ का प्रभार दे दिया गया जिसकी चर्चा इन दिनों रीवा मुख्यालय सहित त्योंथर में भी लोगों की जुबान पर है अब यह प्रभार का खेल राजनीति के इशारे में हो रहा है या फिर पैसे के लेनदेन को लेकर हो रहा है यह तो संबंधित अधिकारी ही बता पाएंगे इस संबंध में नवागत संयुक्त संचालक मकबूल खान से दूरभाष में हुई चर्चा में बताया कि अभी एक दिन पूर्व ही मैंने प्रभार लिया है इसलिये इस पूरे मामले की वस्तुस्थिति से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हूं कार्यालय में पहुंचकर इस प्रकार की अव्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जाएगा।


Related Topics

Latest News