REWA : बजरंग दल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि देते चीन के उपकरणों का किया बहिष्कार

 
REWA : बजरंग दल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि देते चीन के उपकरणों का किया बहिष्कार

रीवा। विगत 15 जून  सोमवार की देर रात गलवान घाटी में घात लगा कर चीन के द्वारा हुए हमले में भारतीय जवानों ने अदम्य साहस एवं वीरता के साथ ,राष्ट्र की अखंडता एवं सीमाओं की रक्षा करते हुए हमारी देश की मिट्टी के 20 लालों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए! जिसमें रीवा की माटी के वीर लाल शहीद दीपक सिंह गहरवार भी वीरगति को प्राप्त हुए. 

REWA : बजरंग दल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि देते चीन के उपकरणों का किया बहिष्कार


ऐसे वीर शहीदों को कालेज चौक स्थित विवेकानंद पार्क में दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. 
इस अवसर पर मुख्य रूप से अतुल पाण्डेय, आनंन्दमूर्ति तिवारी, सुमित दिग्वानी, हरिओम तिवारी, दिव्यांशु गौतम,गोकरण पाण्डेय,धर्मेंद्र त्रिपाठी, राज पाण्डेय, जयनारायण शास्त्री, अमर सेन, दुर्गेश, सत्येंद्र, समर्थ सहित जिला व नगर के विहिप बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

चली बजरंगियों की टोली जलाने चाइना की होली 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रीवा द्वारा शिल्पी प्लाजा स्थित चौकी के पास चीन में निर्मित सामान का बहिष्कार करने का आवाहन करते हुए चीन एवं  चीनी सामान की होली जलाई तथा चीन बॉर्डर में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों के प्रति चीन के कायराना हरकत में आक्रोश व्यक्त किया। 

REWA : बजरंग दल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि देते चीन के उपकरणों का किया बहिष्कार


इस अवसर पर मुख्यरूप से आनंन्दमूर्ति तिवारी,सुमित डिगवानी,भोला तिवारी,दिव्यांशु गौतम, आशीष सेन,फूल सिंह , विष्णुदेव सिंह, अमर सेन, नितेश द्विवेदी, जयनारायण शास्त्री, पंकज विश्वकर्मा, अमन सेन एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

REWA : बजरंग दल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि देते चीन के उपकरणों का किया बहिष्कार




REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com

Related Topics

Latest News