REWA : कोचिंग संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक तंगी से जूझते प्रशासन से मांगी मदद

 
REWA : कोचिंग संचालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक तंगी से जूझते प्रशासन से मांगी मदद

रीवा। शहर के कोचिंग संस्थानों के बंद होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ा है। जिसके चलते अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलने कुछ प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधि पहुंचे। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में मांग उठाई है कि कोरोना संकट के दौर में कोचिंग संस्थान भी आर्थिक तंगहाली का सामना कर रहे हैं।

करीब ढाई महीने से लगातार बंद होने के चलते अब ऐसी स्थितियां आ रही हंै कि संस्थानों का किराया भुगतान कर पाना मुश्किल हो रहा है। मकान मालिकों की ओर से लगातार किराया भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं संस्थानों में जो छात्र पढ़ते रहे हैं वह भी मकानों का किराया दे पाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।

इसलिए कलेक्टर समस्या पर संज्ञान लेते हुए राहत प्रदान करें। ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तम सिंह एकेडमी के उत्तम सिंह के साथ धर्मेन्द्र तिवारी, सुभाष मिश्रा, बसंत मिश्रा, तिलकराज जायसवाल, पारस, श्रवण कुमार, दिलीप, देवेन्द्र एवं कोचिंग संचालक मौजूद रहे।


Related Topics

Latest News