REWA : प्रमुख सचिव ने अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सस्पेंड करने की दी चेतावनी
 Jun 8, 2020, 18:25 IST
                                    
                                  रीवा. मध्य प्रदेश के स्वास्थ प्रमुख सचिव और स्वास्थ विभाग के रीवा सतना प्रभारी प्रमुख फै़ज़ अहमद किदवई आज एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे। किदवई ने शहर के पुलिस लाइन स्थित बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया।  
 
 
  निरीक्षण के दौरान सामने आई अनियमित्ताओं के चलते जिला मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई। साथ ही, अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर इसके बाद कोई अव्यवस्था सामने आती है, तो जिम्मेदार अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा।  
   
 
 
   
 
   
 
    
     
     
  
 
  REWA NEWS MEDIA  पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें 
   
  
    रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com 
     
 
 
    
 
     
   
 