SATNA : आज से जिले की 22 दुकानें खोलेगा आबकारी विभाग ,अधिकारी से चपरासी तक बेचेंगे शराब

 
SATNA : आज से जिले की 22 दुकानें खोलेगा आबकारी विभाग ,अधिकारी से चपरासी तक बेचेंगे शराब

सतना. शराब ठेकेदारों के एकल समूह के हाथ उठा लेने के बाद अब आबकारी विभाग खुद शराब दुकानों का संचालन करेगा। मंगलवार से जिले की 22 देसी व विदेशी शराब दुकानें आबकारी विभाग के अधिकारी से लेकर चपरासी तक संचालित करेंगे। जबकि बाकी दुकानों का संचालन होमगार्ड से बल मिलने के बाद किया जाएगा।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार कुर्मी ने बताया, विदेशी मदिरा दुकान कोठी मोड़, देसी मदिरा दुकान पन्ना नाका का संचालन करने के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार पटेल को जिम्मेदारी दी गई है। इनके साथ आरक्षक विनोद मिश्रा व सहायक ग्रेड-२ विश्वनाथ मिश्रा होंगे। विदेशी मदिरा दुकान सेमरिया चौक, देसी मदिरा दुकान कोलगवां का प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत को बनाया गया है। इनकेसाथ आरक्षक मंगलदीन कोल व राजललन शुक्ला होंगे। देसी व विदेशी मदिरा दुकान नागौद के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी शोभनाथ राय को प्रभारी बनाया है, इनके साथ आरक्षक जोगेन्द्र सिंह व मुख्य आरक्षक लोकेश प्रताप सिंह होंगे।

देसी- विदेशी मदिरा दुकान अमरपाटन व रामनगर के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यीाान कोरी को प्रभारी बनाया है। इनके साथ आरक्षक रामनरेश द्विवेदी, शिवओम सिंह, खूबचंद दफ्तरी, मुख्य आरक्षक राजेन्द्र मिश्रा रहेंगे। विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड, देसी मदिरा दुकान भैंसाखाना का प्रभारी उप निरीक्षक नीलेश गुप्ता को बनाया गया है। इनके साथ लेखपाल अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक संतोष कुमार चौधरी रहेंगे। उप निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को देसी व विदेशी मदिरा दुकान मैहर की जिम्मेदारी देते हुए इनके साथ मुख्य आरक्षक श्याम लाल शुक्ला व आरक्षक रमाशंकर मिश्रा की ड्यूटी लगाई है। 

उचेहरा की देसी व विदेशी दुकान संचालन के लिए एसआइ गोविन्द साहू को प्रभारी बनाकर इनके साथ आरक्षक शंकर दयाल प्रजापति व राजकरण त्रिपाठी की ड्यूटी तय की है। रामपुर बाघेलान की देसी व विदेशी दुकान के लिए उप निरीक्षक राकेश चंद अवधिया को प्रभारी बनाते हुए आरक्षक धर्मराज सिंह, भृत्य राजकुमार कोल को लगाया है। मझगवां, कोठी व जैतवारा की देसी- विदेशी शराब दुकान चलाने के लिए उप निरीक्षक सोनिया ठाकुर के साथ मुख्य आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, कुंजलाल सिंह, आरक्षक अमित सिंह, आशुतोष तिवारी की ड्यूटी तय की गई है।


REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें

रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com



Related Topics

Latest News