भारत सरकार ने TIK TOK , UC ब्राउज़र समेत 59 चाइनीज़ APP पर प्रतिबंध लगाया

 
भारत सरकार ने TIK TOK , UC ब्राउज़र समेत 59 चाइनीज़ APP पर प्रतिबंध लगाया

भारत चीन तनाव के बीच सरकार ने टिक टॉक समेत 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत सरकार की इस सूची में यूसी ब्राउजर भी शामिल है और कई अन्य मोबाइल एप भी हैं। भारत सरकार ने पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में हिंसक झड़प के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उपजे बेहद तनावपूर्ण माहौल के बीच भारत ने सोमवार को यह बड़ा कदम उठाया है। चीन के जिन एप पर रोक लगाई गई है उनमें यूजी ब्राउजर भी शामिल है। मोदी सरकार का चीन के खिलाफ इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।
सरकार ने आज आईटी एक्‍ट की धारा 69A के तहत कार्यवाही करते हुए 59 एप्स को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। ये ऐप्‍स देश की एकता व अखंडता के लिए अनुचित साबित हो रहे थे। वर्तमान में, डेटा सुरक्षा से जुड़े 130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा के लिए चिंताएँ बढ़ गई हैं। हाल ही में यह ध्यान दिया गया है कि इस तरह की चिंताओं से हमारे देश की सुरक्षा को भी खतरा है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। यह कदम करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा।
यहां देखें 59 ऐप्‍स के नाम, LIST OF CHINESE APPS BANNED BY GOVT
भारत सरकार ने TIK TOK , UC ब्राउज़र समेत 59 चाइनीज़ APP पर प्रतिबंध लगाया


Related Topics

Latest News