WHATSAPP की इस TRICK से अब आसानी से पढ़े DELETE मैसेज : जानिए कैसे

 
WHATSAPP की इस TRICK से अब आसानी से पढ़े DELETE मैसेज : जानिए कैसे

WhatsApp इन दिनों अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आ रहा है। इनमें हाल ही में आर Multi device support फीचर भी शामिल है। वहीं व्हाट्सएप में कई ऐसे भी फीचर्स और ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से इस ऐप का उपयोग और भी मजेदार तरीके से किया जा सकता है। ऐसी ही एक ट्रिक है जो डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ने में आपकी मदद करती है। जी हां यह सच है, अगर आपको किसी ने मैसेज करने के बाद कोई डिलीट कर देता है तो भी आप उस मैसेज को पढ़ सकते हैं।
हम आपको इसका एक तरीका बताने जा रहे है। यह एक ऐसी ट्रिक है जो आपको डिलीट किए मैसेज पढ़ने में मदद करेगी। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे और इसके बाद इसका फायदा ले सकते हैं। यह सुविधा Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जानिए क्या है पूरा तरीका।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
इसके लिए आपको सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा।
आपको प्ले स्टोर में जाकर WhatsRemovved App सर्च कर डाउनलोड करनी होगी।
इसके बाद इसमें लॉगिन करें।
इसका सेटअप पूरा करें, हालांकि, जान लें इस ऐप में ढेर सारे एड्स मिलेंगे।
यह ऐप कई प्लेटफॉर्मस को सपोर्ट करती है और इसमें से आपको व्हाट्सएप को सिलेक्ट करना होगा।
इसके बाद यह पूछेगी कि आपको फाइल्स सेव करनी है या नहीं। इसके बाद यह आपको डिलीट किए हुए मैसेज के पेज पर ले जाती है।
चुने हुए विकल्पों में से व्हाट्सएप वाले ऑप्शन सिलेक्ट करें और इसके बाद सेटिंग इनेबल करते ही आप डिलीट किए मैसेज पढ़ सकेंगे





Related Topics

Latest News