दसवीं में फेल हुए विद्यार्थी भरे रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म 14 तक कर सकते हैं आवेदन : ये है प्रक्रिया

 
दसवीं में फेल हुए विद्यार्थी भरे रुक जाना नहीं योजना के फॉर्म 14 तक कर सकते हैं आवेदन :  ये है प्रक्रिया
जो विद्यार्थी किसी कारणवश फेल हो गए हैं उनके लिए रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देने का अच्छा मौका है इतना ही नहीं जो विद्यार्थी इस परीक्षा में पूरे विषयों में पास नहीं हो पाएंगे उन्हें 6 महीने बाद उस विषय की परीक्षा पास करने का अवसर मिल सकेगा | 20 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे उन्हें दिसंबर में फिर से मौका मिलेगा.
MP Ruk Jana Nahi Yojna Result 2020: रुक जाना नहीं योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट हो गए है जो एमपी स्टेट ओपन स्कूल के अंतर्गत रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा आयोजित की जाती है । रुक जाना नहीं बोर्ड परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in पर जा कर अपना  Ruk Jana Nahi Application Form २०२० भर सकेंगे।रुक जाना नहीं आवेदन पत्र 2020 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
Madhya Pradesh Board of Secondary Education declared “MP Ruk Jana Nahi Yojna 2019” Result for those student, who failed in 10th or 12th in mp board exam 2018-2019.
They can apply ON-LINE through website https://mpsos.mponline.gov.in/. “Ruk jana nahi” scheme or yojna is only for MP Board failed student and they will get marksheet from MP Rajya open board. Other state like Hariyana, Rajasthan, Gujrat, Maharashtra etc student can’t apply for this form.


Related Topics

Latest News