कांग्रेस ने उपचुनाव से पहले 24 सीटों पर खेला बड़ा दांव, बालेंदु शुक्ला को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष : जानिए क्या है रणनीति

 
कांग्रेस ने उपचुनाव से पहले 24 सीटों पर खेला बड़ा दांव, बालेंदु शुक्ला को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष : जानिए क्या है रणनीति

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में राजनीति इन दिनों चरम पर है, इसी कड़ी में कांग्रेस ने 24 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ा दांव खेल दिया है, कांग्रेस ने बीजेपी से कांग्रेस में आएं बालेंदु शुक्ला को पार्टी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है।


बता दें कि चंबल अंचल में कांग्रेस ब्राह्मण नेता के रूप में बालेंदु शुक्ला को पेश करेगी। बीजेपी में रहते हुए बालेंदु शुक्ला निर्धन आयोग के अध्यक्ष थे, ये माधवराव सिंधिया के बालसखा भी हैं।


ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सिंधिया सम​र्थक कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद यहां से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई बड़ा चेहरा शेष नहीं है, ऐसे में कांग्रेस को सिंधिया से मुकाबला करने और क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े चेहरा के रूप में बालेंदु शुक्ला को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Related Topics

Latest News