BHOPAL : सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 अगस्त तक रहेंगे बंद : आदेश जारी

 
BHOPAL : सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 अगस्त तक रहेंगे बंद : आदेश जारी

भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के कारण मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रखे जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में भी स्कूल-कॉलेज इसी अवधि तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शिक्षण संस्‍थाएं 30 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं।
सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रखने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए। विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इन्हें पहले 30 जुलाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले इन्हें बंद करने के आदेश को 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया था।



Related Topics

Latest News