BHOPAL : पूर्व CM कमलनाथ का तंज, मध्य प्रदेश में रच गया इतिहास ...!

 

BHOPAL : पूर्व CM कमलनाथ का तंज, मध्य प्रदेश में रच गया इतिहास ...!

भोपाल. शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व सीएम कांग्रेस नेता कमलनाथ  ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कमलनाथ ने नये मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही तंज कसते हुए बीजेपी  के पुराने नेताओं को मंत्री न बनाए जाने पर अफसोस भी ज़ाहिर कर दिया. कमलनाथ ने इस पर भी सवाल उठाया कि 33 में से 14 मंत्री विधायक नहीं हैं.


सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के ज़रिए बधाई दी. उन्होंने लिखा-प्रदेश सरकार के आज के मंत्रिमंडल के गठन पर मै सभी नये मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि प्रदेश के विकास में सभी मिल जुलकर कार्य करेंगे और प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे.




बाहर रह गए बीजेपी नेताओं से हमदर्दी
कमलनाथ ने अपने दूसरे ट्वीट में हमदर्दी भी जता दी. उन्होंने लिखा आज के मंत्रिमंडल के गठन में बीजेपी के कई योग्य, अनुभवी, निष्ठावान विधायकों का नाम नहीं पाकर मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद दुःख भी है.




33 में से 14 विधायक नहीं.
इसके बाद कमलनाथ का एक और ट्वीट आया. इसमें उन्होंने लिखा-लोकतंत्र के इतिहास में मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल ऐसा मंत्रिमंडल है,जिसमें कुल 33 मंत्रियो में से 14 वर्तमान में विधायक ही नहीं हैं.




यह संवैधानिक व्यवस्थाओं के साथ बड़ा खिलवाड़ और प्रदेश की जनता के साथ मज़ाक है.



Related Topics

Latest News