BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद

 
BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद

सतना। मैहर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब और गांजा तस्कर के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, मैहर पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सरगना अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ सफलता मिली है।

BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद


वहीं आरोपियों के कब्जे से दो करोड़ 12 लाख रुपए नगद, 4 कट्टा के अलावा 96 किलो गांजा,चार पहिया वाहन जब्त किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 पुलिस पर जानलेवा हमला, नारकोटिक्स एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं भोपाल में आईजी लॉ-एन्ड-ऑर्डर डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि सतना से 50 हजार का इनामी आरोपी जस्सा गिरफ्तार किया गया है, जस्सा पर 40 अपराध दर्ज हैं, लूट, हत्या और ग़्क़्घ्च् की धाराओं में कई जगह केस दर्ज हैं।

BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, रीवा श्री चंचल शेखर, पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा श्री अनिल कुशवाह एवं पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के कुशल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल के मार्गदर्शन में मिली सतना पुलिस को बड़ी कामयाबी

आरोपी जस्सा एवं उसके साथियों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई,जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

कुल 4 वाहनों से 94 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 09 लाख 43 हजार,4 चार पहिया वाहन कीमती 55 लाख रुपए की, 315 बोर के दो कट्टे, दो जिंदा कारतूस,एक पिस्टल,एक कारतूस,एक 6 राउंड रिवॉलवर तीन जिंदा कारतूस एवं नगदी 2 करोड़ 12 लाख रुपये कुल मसरूका 2 करोड़ 77 लाख रुपये की जब्त की गई

सतना पुलिस की इस बड़ी एवं ऐतिहासिक कामयाबी के लिए श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा 50000 के नगद इनाम से शामिल टीम को किया जाएगा पुरस्कृत,

घटना विवरण:
श्री रियाज इकबाल,पुलिस अधीक्षक जिला सतना, के कुशल निर्देशन तथा गौतम सोलंकी, अति. पुलिस अधीक्षक जिला सतना, हितिका वसल, सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतना मे जिले कुखात गाँजा/शराब तस्कर व 50 हजार के इनामी फरार बदमाश के अपराधों के खुलासे व पतासाजी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये अलग अलग पुलिस पार्टी लगाई गई थी।

50000 ईनामी सतना जिले के सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा उर्फ अनूप जायसवाल को पिछले 1 महीने से सतना पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी जिसकी लोकेशन हैदराबाद,इंदौर,भोपाल एवं उड़ीसा में भुवनेश्वर में लगातार बदल रही थी।पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार सतना पुलिस टीम एवं साइबर टीम लगातार इस पर निगरानी रखे हुए थे।कल दिनांक को इसकी लोकेशन भोपाल होने पर एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जस्सा एवं उसके साथी सतना की तरफ गांजा बेचने आ रहे थे।पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर अनूप उर्फ जस्सा जायसवाल हत्या करने की नीयत से पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायर किया जो एक गोली थाना प्रभारी मैहर के बाँए कान के बगल से निकल गई तथा दो राउण्ड हमराही स्टाफ को गोली लगते-लगते बची तब पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर कर  आरोपीओ को पकड़ा गया।

अपराध क्रमांक एवं धारा:
644/20 एवं धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट,307,353,34 आईपीसी 25 27 आर्म्स एक्ट।

सतना के विभिन्न थानों में जस्सा उर्फ अनूप जायसवाल का आपराधिक रिकॉर्ड
कुख्यात गांजा तस्कर जस्सा उर्फ अनूप जायसवाल को पूर्व में एक मामले में 20 साल की सजा मिल चुकी है।इसके अलावा जस्सा के ऊपर सतना के विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।सतना जिले का सबसे बड़ा कुख्यात गांजा तस्कर जस्सा उर्फ अनूप जायसवाल पर 40 से ज्यादा आपराधिक प्रकरण दर्ज है।जस्सा के ऊपर हत्या का 01,हत्या का प्रयास 01,अपहरण 02, लूट का 01 मामला जिसमें 01 ट्रक,02 टाटा सुमो,01 डीआई जीप, 24200 नगद एवं दो मोबाइल जप्त हुए थे,धारा 384 आईपीसी का 01,आर्म्स एक्ट के 02, मारपीट के 04,नारकोटिक्स एक्ट के 5 मामले जिनमें कुल 28 क्विंटल 56 किलो गांजा कीमती 03 करोड़ 79 लाख 26 हजार 800रू का जब्त हुआ था।आबकारी एक्ट के कुल 21 मामले जिनमें 31504 लीटर अवैध शराब एवं दो प्रकरणों में क्रमशः 72 सौ लीटर एवं 950 लीटर ओपी स्प्रिट कुल मशरूका 2 करोड़ 15लाख 10हज़ार का जब्त हुआ था एवं 6 मोटरसाइकिल व 07 चार पहिया वाहन जप्त हुए थे। इस प्रकार आरोपी और उसके साथियों से कुल 5 करोड़ 94 लाख 36 हज़ार 8 सौ  का कुल मशरूका प्राप्त हुआ है। इसके अलावा जस्सा उर्फ अनूप जायसवाल का आपराधिक रिकॉर्ड जिला कटनी, जबलपुर एवं इलाहाबाद जिले के शंकरगढ़ थाने में दर्ज हैं। आरोपी जस्सा एवं उसके साथियों का अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद


अपराधिक पृष्ठभूमि:
अनूप उर्फ जस्सा पिता अमृतलाल जैसवाल नि. पोडी थाना नागौद जिला सतना (म.प्र.) का इतिहास वृति एवं अपराध मे सहयोगी साथीदारानो के सहयोग से वर्ष 1998 से लगातार अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होकर हत्या,हत्या का प्रयास,मारपीट एवं अवैध शराब एवं गाँजा तस्करी का व्यापार में संलिप्त है तथा विगत कई वर्षो से फरार चल रहा है।जिसके विरूध्द थाना नागौद मे एवं जिले के अन्य थाना एवं अन्य जिलो में 40से अधिक पंजीबंन्ध होना पाये गये है। कुख्यात गांजा तस्कर जस्सा के गिरोह में सतना रीवा कटनी जबलपुर के अतिरिक्त यूपी,ओडिशा क्षेत्र के लगभग 50 अपराधियों के साथ मिलकर अपराध में संलग्न रहा है।

BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद

पिछले दो महीने में थाना मैहर उचेहरा कोलगवा जसो एवं नागौद में जो कार्रवाई हुई है उसमें जस्सा गिरोह के 16-17 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें कुल 5 प्रकरणों में लगभग 3 करोड रुपए के मसरुके व हथियारों की बरामदगी हुई है।आज गिरफ्तार हुए गिरोह के सदस्यों में सतना जिले के टॉप 23 लिस्टेड कुख्यात बदमाश में दो आरोपी  अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा पिता अमृतलाल जायसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी पोड़ी थाना नागौद एवं मनीष सिंह पिता केशव प्रताप सिंह बघेल उम्र 37 वर्ष निवासी भुलनी थाना नागौद शामिल है।साथ ही आज गिरफ्तार हुए आरोपियों का पिछले 15-16 साल में एनडीपीएस व 34(2) के कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज थे।

गिरफ्तार आरोपीगण :
1. अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा पिता अमृतलाल जायसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी पोड़ी थाना नागौद
2. नृपेन्द्र सिंह पटेल पिता दिलीप सिंह पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी चोरहटा रीवा
3. मनीष सिंह पिता केशव प्रताप सिंह बघेल उम्र 37 वर्ष निवासी भुलनी थाना नागौद,
4. मोहित सिंह परिहार पिता शेषराज सिंह परिहार उम्र 35 वर्ष निवासी अमकुई थाना जसो
5. गुड्डू कुशवाहा उर्फ रामभान पिता श्यामसुंदर कुशवाहा 35 वर्ष निवासी पोड़ी
6.चौरसिया पटेल उर्फ प्रभुदयाल पटेल पिता सुदर्शन पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी भरेवा थाना बदेरा

BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद


फरार आरोपिगण:
7. सुरेन्द्र पटेल खैरा  
8. राजू उर्फ राकेश गुप्ता लुढ़ौती।  

जप्त मसरुका :— 
1 वाहन डस्टर क्र. MP19 CC 3342 मे 23 किलो 500 ग्राम गाँजा व नगदी रकम 11 लाख रुपये मिले। 
2 आई 20 कार नं. MP19CB 5171 मे 22 किलो 200 ग्राम गाँजा,
3 स्कार्पियो क्र. MP17CA 9209 मे 24 किलो 100 ग्राम गाँजा 
4 स्कार्पियो नं. MP18T 2967 मे 24 किलो 500 ग्राम गाँजा तथा एक सूटकेश मे 2करोड़ रुपये रखे मिले एवं मोहित सिंह के पास से एक लाख रुपये नगदी मिला जिसे समक्ष गवाहानों के मुताविक जप्ती पत्रक के वाहन,गाँजा एवं नगदी रकम जप्त किया।इस प्रकार कुल 4 वाहनों से 94 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 09 लाख 43 हजार,4 चार पहिया वाहन कीमती 55 लाख रुपए की,315 बोर के दो कट्टे,दो जिंदा कारतूस,एक पिस्टल,एक कारतूस,एक 6राउंड रिवॉलवर तीन जिंदा कारतूस एवं नगदी 2 करोड़ 12 लाख रुपये कुल मसरूका लगभग 2 करोड़ 77 लाख रुपये की जब्त की गई।

BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद


गिरोह के ओडिशा, इंदौर के जुड़े अपराधियों एवं आरोपी के बैंक खातों की डिटेल व लेनदेन के संबंध में एवं अवैध कार्यो से अर्जित संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी और इस कार्य में मध्य प्रदेश पुलिस एसटीएफ का सहयोग भी लिया जाएगा।

सराहनीय भूमिका:
पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितीका वाशल, थाना प्रभारी मैहर, थाना प्रभारी कोटर, थाना प्रभारी सिंहपुर, थाना प्रभारी रामपुर बघेलान, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी कोलगवा, थाना प्रभारी नागौद, थाना प्रभारी सिविल लाईन, थाना प्रभारी जसो, थाना प्रभारी बदेरा एवं उनकी टीम सहायक टीम, के साथ सायबर सेल टीम सतना की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

BREAKING : विंध्य का सबसे बड़ा गांजा तस्कर जस्सा सहित गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कट्टा 96 किलो गांजा समेत 2 करोड़ 12 लाख नगदी बरामद


Related Topics

Latest News