LIVE RESULTS : MP BOARD 10वीं का रिजल्ट घोषित, mpbse.nic.in पर करें चेक

 
LIVE RESULTS : MP BOARD 10वीं का रिजल्ट घोषित, mpbse.nic.in पर करें चेक

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और ऐप रिजल्ट जारी हो गया है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और दो विषयों विशिष्ट भाषा और सामान्य भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे, इन दोनों विषयों में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। 10वीं की परीक्षा में इस बार 11.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। रिजल्ट से जुड़ा हर ताजा अपडेट पाएं यहां...
10वीं के जितने पेपर हुए हैं रिजल्ट उसी के आधार पर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के डायरेक्टर डॉ. हेमंत शर्मा ने पिछले दिनों नवदुनिया प्रश्न पहर में अभिभावकों को बताया था कि 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार एमपी बोर्ड ने घोषणा करते हुए कहा कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। डॉ शर्मा ने यह भी बताया था कि 10वीं की परीक्षा में 6 विषयों में से केवल पांच में ही पास होना अनिवार्य है। अगर छात्र एक विषय में फेल हो जाता है तो उसे पास माना जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी साफ किया था कि 10वीं के जितने पेपर हुए हैं रिजल्ट उसी के आधार पर तैयार होगा। जो पेपर नहीं हुए हैं उनमें सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। रिजल्ट जैसा भी आए, बच्चे को डांट-फटकार नहीं लगाएं। 10वीं के विद्यार्थी ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in को खोलें
- इसके बाद होमपेज पर  Result पर क्लिक करें

- रिजल्ट का पेज खुलने पर  High School (Class 10th) Examination Result 2020 पर क्लिक करें
- अब अपना  रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर लिखकर सबमिट करें
- इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा, जिसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं
मोबाइल पर एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- एंड्राइड मोबाइल में  Google Play Store पर  MPBSE Mobile App और  MP Mobile ऐप डाउनलोड कर रोल नंबर के जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है।

2- विंडोज मोबाइल में  Windows App Store से  MP Mobile App डाउनलोड कर रिजल्ट देख सकते हैं।
2019 में 61.32 फीसदी रहा था 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
पिछले वर्ष 144 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया था। 2019 में 10वीं की परीक्षा में 11,32,319 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 33,5738 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और 19,2083 द्वितीय श्रेणी में पास हुए थे। पिछले वर्ष 2019 में एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 61.32 फीसदी रहा था जो वर्ष 2018 की तुलना 66.54 में 5.22 फीसदी कम रहा था। 2019 दसवीं में सागर जिले के सरस्वती शिशु मंदिर गोरझामर के गगन दीक्षित और उत्कृष्ट विद्यालय सागर के छात्र आयुष्मान ताम्रकर ने 99.8 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर सागर के दीपेन्द्र कुमार अहिरवार ने 99.4 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था।


Related Topics

Latest News