MP के रीवा समेत इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी : अलर्ट जारी

 
MP के रीवा समेत इन जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी : अलर्ट जारी

भोपाल। मौसम विभाग नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग और धार, बड़वानी, आलीराजपुर व झाबुआ जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही रीवा, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के जिलों और शिवपुरी व ग्वालियर जिले में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहा। होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश के करंजिया, जुन्नारदेव, रीवा, नौगांव में 8 सेंटीमीटर, मउगंज, सीहोरा, जबेरा, गोहरगंज में 7 सेंटीमीटर, केवलारी में 6 सेटीमीटर, देपालपुर, खिरकिया, ठीकरी, परसवाडा, सिरमौर, मैहर, सोहागपुर, बलदेवगढ में 5 सेंटीमीटर, राजनगर, खजुराहो, मंडला, रामनगर, अनूपपुर उमरेह, रीठी, हरसूद, खण्डवा, एवं जबलपुर सम्भागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन एवं भोपाल कसरावद, मंदसौर, इंदौर, बुधनी, महेश्वर, बागली में 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।



Related Topics

Latest News