MP के एक और मंत्री रामखेलावन पटेल आये कोरोना की चपेट में : रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

 
MP के एक और मंत्री रामखेलावन पटेल आये कोरोना की चपेट में : रिपोर्ट निकली पॉजिटिव

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्‍य मंत्री रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वे सतना अमरपाटन से विधायक हैं और फिलहाल वे भोपाल में नवीन पारिवारिक परिसर स्थित एमएलए रेस्ट हाउस में रहते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं उनके परिवार और स्टॉफ के भी सैंपल लिए गए हैं। एमएलए रेस्‍टहाउस से भी 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले मंत्री अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

भोपाल में 250 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्‍फोट हुआ है। यहां 250 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्‍या बढकर 6250 हो गई है। यह पहली बार राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान इतने अधिक पॉजिटिव मरीज मिले है। इधर 92 संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ होकर डिस्‍चार्ज हुए हैं। इसे मिलाकर अब तक 3721 पॉजिटिव मरीज स्‍वस्‍थ होकर अब तक घर रवाना हो चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से ऋषी नगर चार ईमली में छह लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह कृष्‍णा नगर कॉलोनी करोंद में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अरेरा कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित पाए गए है। लहारपुर में भी तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा गांधी मेडिकल कॉलेज, बीएमएचआरसी, प्रोफेसर कॉलोनी, में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में फिर से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस तरह भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमण से 164 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।


Related Topics

Latest News