REWA : बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को करें होम क्वारेंटाइन : आदेश जारी, उल्लंघन करने पर होगा प्रकरण दर्ज : कलेक्टर इलैयाराजा टी

 
REWA : बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को करें होम क्वारेंटाइन : आदेश जारी, उल्लंघन करने पर होगा प्रकरण दर्ज : कलेक्टर इलैयाराजा टी

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने तथा आमजन का स्वास्थ्य सुरक्षित रखने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने पूरे रीवा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंध के आदेश दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार जिले में एक जुलाई 2020 के बाद आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सूचना संबंधित पुलिस थाने में देना अनिवार्य होगी। साथ ही जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन रहना अनिवार्य होगा। वर्तमान परिस्थितियों में आदेश की व्यक्तिगत तामीली संभव नहीं है इसलिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत यह आदेश एक पक्षीय रूप में पारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269 तथा 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जारी आदेश के अनुसार जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन रहना तथा पुलिस थाने में मोबाइल अथवा टेलीफोन से सूचना देना अनिवार्य होगा। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति को कोरोना कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07662-255142, स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 07662-226888, नगर निगम के कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07662-254658 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 7049122399 में सूचना देना आवश्यक होगा। जिले के बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति रैपिड रिस्पांस टीम के उनके घर पर भेंट करने पर स्वयं को परीक्षण हेतु उनके समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

जारी आदेश के अनुसार होम क्वारेंटाइन के लिए आदेशित कोई भी व्यक्ति घर से बाहर घूमते पाये जाने पर अथवा मेडिकल स्क्रीनिंग तथा कान्टेक्ट ट्रेसिंग में सहयोग न करने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269 एवं 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। जिले के निवासरत सभी व्यक्तियों को उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के नाम, पते एवं मोबाइल नम्बर नोट करने की सलाह दी जाती है। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधीक्षक को आदेश का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम आयुक्त तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में कचरा संग्रहरण करने वाले वाहन से आदेश के संबंध में उद्घोषणा कराने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर आदेश की सूचना आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Topics

Latest News