REWA : कमिश्नर व कलेक्टर ने मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित : देखें लिस्ट

 
REWA : कमिश्नर व कलेक्टर ने मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित : देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाल ही में हाई स्कूल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसकी जिला स्तरीय मेरिट सूची में 27 विद्यार्थी शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा तथा अन्य अधिकारी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आरएन पटेल ने बताया कि हाई स्कूल की रीवा जिले की मेरिट सूची में संतोष साहू बीएनपी हाई स्कूल शारदापुरम रीवा 295 अंक, रोहित सोनी जेंटल शेपर्ड हाई स्कूल रीवा 295 अंक तथा प्रियाल गुप्ता संस्कार वैली स्कूल रीवा ने 295 अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरिट सूची में आकांक्षा जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल नईगढ़ी 393 अंक, गजल पाण्डेय सरस्वती हाईस्कूल रीवा 393 अंक तथा आनंद प्रताप सिंह बघेल सरस्वती हाई स्कूल रीवा 393 अंक प्राप्त कर सूची में दूसरा स्थान पाने में सफल रहे। मेरिट सूची में 300 में से 294 तथा 400 में से 392 अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इनमें आयुष सिंह तथा वैष्णवी सिंह नंदन हाई स्कूल अनंतपुर रीवा, प्रिया तिवारी रेवांचल पब्लिक हाई स्कूल रीवा, सिमरन सिंह मॉडल हाई स्कूल रीवा, प्रिंस पटेल मॉडल हाई स्कूल रीवा, नीरज सिंह पटेल ब्रेन शेपर्स हाई स्कूल समान, श्रुति सिंह बघेल ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन हाईस्कूल रीवा तथा अनिकेत तिवारी सरस्वती हाई स्कूल नेहरू नगर रीवा शामिल रहे।

REWA : कमिश्नर व कलेक्टर ने मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित : देखें लिस्ट


मेरिटर सूची में तीसरे स्थान पर कुलदीप पटेल सरस्वती हाई स्कूल सेमरिया, प्रिया यादव शासकीय हाई स्कूल देवास, दीपाली गुप्ता रेवांचल पब्लिक हाई स्कूल लालगांव, श्रद्धा शर्मा जीएन पब्लिक स्कूल मऊगंज, सांभवी गुप्ता माँ गायत्री पब्लिक हाईस्कूल मऊगंज, रूचि द्विवेदी अमित पब्लिक हाई स्कूल मऊगंज तथा दीपिमा श्रीवास्तव ऋषिराज हाई स्कूल मऊगंज सफल रहे। साक्षी गुप्ता सरस्वती हाई स्कूल नईगढ़ी, सुनील जमकतार सरस्वती हाई स्कूल रीवा, विकास कुमार आदिवासी सरस्वती हाई स्कूल गढ़, अंजली त्रिपाठी सेंट मेरी हाई हाई स्कूल खपटिहा, सचिन सिंह सरस्वती हाई स्कूल दीनदयाल धाम रीवा तथा ऋषभ ओझा शासकीय मॉडल स्कूल त्योंथर तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। कोरोना वायरस के कारण हाई स्कूल के तीन पेपर की परीक्षा नहीं हो सकी। इसलिये कुछ परीक्षार्थियों को 300 पूर्णांक तथा कुछ को 400 पूर्णांक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची में स्थान दिया गया। जिन प्रश्न पत्रों की परीक्षा संपन्न हो गयी थी उन्हीं के आधार पर परिणाम घोषित किये गये।


Related Topics

Latest News