HONEY TIPS : शहद के इन पांच होममेड फेसपैक को लगाकर स्किन के रूखेपन से पा सकते हैं छुटकारा

 
HONEY TIPS : शहद के इन पांच होममेड फेसपैक को लगाकर स्किन के रूखेपन से पा सकते हैं छुटकारा
रूखी स्किन एक बडी समस्या है. लोगों में यह समस्या मौसम और प्रदूषण (Pollution) के कारण हो सकती है. इस समस्या के दूसरे भी कारण हो सकते हैं. स्किन के नीचे मौजूद ग्रंथियों के द्वारा सीबम या प्राकृतिक तेल (Natural oil) के पर्याप्त मात्रा में उत्पादन न करने से भी स्किन रूखी हो जाती है. अगर आपकी त्वचा (Skin) रूखी है तो आपको स्किन में खुजली, जलन और झुर्रियां पड़ने लगती हैं. यही कारण है कि स्किन में रूखेपन की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
HONEY TIPS : शहद के इन पांच होममेड फेसपैक को लगाकर स्किन के रूखेपन से पा सकते हैं छुटकारा


बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद है, जो आपके स्किन की रूखेपन की समस्या को खत्म कर सकते हैं. लेकिन इनमें कैमिकल होता है. इसके कारण कई बार इनसे आपको नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में हम आपको पांच घरेलू शहद फैसपैक के बारे में बता रहे हैं. शहद एक बेहद गुणकारी पदार्थ है. शहद का इस्तेमाल कर आप स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं, क्योंकि शहद में उच्च क्षमता के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. आइए आपको फेसपैक के बारे में बता रहे हैं...

HONEY TIPS : शहद के इन पांच होममेड फेसपैक को लगाकर स्किन के रूखेपन से पा सकते हैं छुटकारा

ड्राई स्किन के लिए ऐसे करें शहद का इस्तेमाल


1. शहद और हल्दी का फेस पैक

सामग्री
1 टेबलस्पून ऑर्गेनिक शहद
1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
1/2 टीस्पून ग्लिसरीन
ऐसे लगाएं
- कांच की कटोरी में सारी सामग्री को मिलाएं.
- अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं.
- पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर सभी जगह लगाएं.
- अच्छी तरह से सूखने दें.
- ठंडे पानी से धोएं.
- हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.

ऐसे करता है काम
औषधीय गुणों से युक्त हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बरकरार रखता है. शहद स्किन में नमी और एंटीबैक्टीरियल प्रभाव देता है. ये त्वचा को जवान और चमकदार बनाए रखता है.


HONEY TIPS : शहद के इन पांच होममेड फेसपैक को लगाकर स्किन के रूखेपन से पा सकते हैं छुटकारा


2. शहद और केले का फेसपैक
सामग्री

1 टेबलस्पून शहद
1 टेबलस्पून मसला हुआ केला (पका हुआ)

एसे लगाएं
- मसले हुए केले के साथ शहद मिलाएं.
- दोनों सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं.
- मिश्रण को समान रूप से अपने चेहरे पर फैलाएं.
- इसे अच्छी तरह से सूखने दें.
- ठंडे पानी से धोएं.
- हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.

ऐसे करता है काम
फेस मास्क बनाने के लिए केले का उपयोग खूब किया जाता है. ये स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करता है. यह फेस पैक आपकी त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है.

3. दूध और शहद का फेसपैक
सामग्री

1 टेबलस्पून बेसन
2 टेबलस्पून दूध
1 टेबलस्पून शहद

ऐसे लगाएं

- बेसन और दूध को अच्छी तरह मिला ले.
- पेस्ट को बहुत पतला न होने दें.
- पेस्ट में शहद मिलाएं.
- सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें.
- मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं.
- अच्छी तरह से मसाज करें.
- इसे सूखने दें और फिर धो लें.

ऐसे काम करता है

बेसन आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो माइल्ड एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है. शहद के साथ मिलकर ये तत्व त्वचा को हेल्दी और पोषण युक्त रख सकते हैं.

4. शहद और अवोकेडो फेस मास्क
सामग्री

1 टेबलस्पून मसला हुआ अवोकेडो
1 टीस्पून दही
1 टीस्पून कच्चा शहद

ऐसे लगाएं
- कांच की कटोरी में सारी सामग्री को मिलाएं.
- एकदम चिकना पेस्ट बना लें.
- मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं.
- अच्छी तरह से सूखने दें.
- ठंडे पानी से धोएं.

ऐसे करता है काम
एवोकैडो को अक्सर होममेड फेस मास्क में उपयोग किया जाता है. शहद के साथ मिलाने पर ये फल त्वचा को मुलायम बनाए रखता है और निखारता है.

5. शहद और एलोवेरा फेस मास्क
सामग्री

2 टीस्पून कच्चा शहद
1 टीस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल

ऐसे लगाएं
- एलोवेरा जेल और शहद मिलाएं.
- चिकना पेस्ट बनाएं.
- पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं.
- 30 मिनट तक लगा रहने दें.
- ठंडे पानी से धो डालें.

ऐसे करता है काम
एलोवेरा में स्किन के लिए पोषण और मॉइस्चराइजिंग गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जब शहद के साथ इसे मिलाया जाता है तो, एलोवेरा आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है. ये स्किन की ड्राईनेस को दूर करने का बहुत ही कारगर नुस्खा है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


Related Topics

Latest News