BREAKING : CM शिवराज का बड़ा फैसला : अब सिर्फ रविवार को रहेगा सब कुछ बंद : 10 बजे से लागू होगा नाइट कर्फ्यू

 


BREAKING : CM शिवराज का बड़ा फैसला : अब सिर्फ रविवार को रहेगा सब कुछ बंद : 10 बजे से लागू होगा नाइट कर्फ्यू
भोपाल। कोरोना को मात देकर लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सरकार ने वर्तमान हालातों और लॉकडाउन को लेकर चर्चा हुई। इसके आलवा प्रदेश के मेडिकल कॉलेज की भी समीक्षा की गई।

बैठक खत्म होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी कि प्रदेश में सिर्फ रविवार को बाजार दुकानें बंद रहेंगे। वहीं अन्य दिन तय समय में दुकान खुलेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि पहले प्रदेश में कई जिले ऐसे थे जहां पर शनिवार और रविवार को बंद रहता था। वहीं आज बैठक में फैसला लिया गया कि अब सिर्फ रविवार को ही बाजार दुकानें बंद रहेगा।

सभी बाजार रात 8 बजे, अब होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान सीएम शिवराज ने जेल डीजी से जेल के बारे में विस्तार से बात की। मंत्री ने सीएम के जानकारी दी कि प्रदेशभर में आज कोरोना के 830 नए केस मिले। जबिक 838 मरीज ठीक हुए। वहीं प्रदेश में अब रिकवरी रेट 70 से बढ़कर 73.6 हो गई है। अभी तक 26902 लोग स्वस्थ हुए।


Related Topics

Latest News