MP LIVE : संविदा कर्मियों ने नियमित नहीं होने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु

 
MP LIVE : संविदा कर्मियों ने नियमित नहीं होने पर राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु
भोपाल। मध्य प्रदेश के संविदा कर्मियों ने सोमवार पोस्ट कार्ड लिखकर राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु देने की मांग की है। संविदाकर्मी नियमित नहीं किए जाने से नाराज हैं और पिछले 10 सालों से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। संविदा कर्मियों का तर्क है कि वे स्वास्थ्य विभाग से लेकर मध्य प्रदेश के लगभग सभी विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्हीं विभागों में नियमित कर्मचारी भी काम कर रहे हैं। संविदा और नियमित कर्मचारी बराबर का काम करते हैं बल्कि कई विभागों में तो संविदा कर्मी अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
फिर भी वेतन भत्ते और सुविधा देने में भेदभाव किया जा रहा है। पिछले 10 सालों में हजारों संविदा कर्मी को निकाल दिया गया है। अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान नहीं है एक तरह से योग्यता होने के बावजूद भी शोषण किया जा रहा है। मध्य प्रदेश संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार से अभियान के तौर पर आगे भी इच्छा मृत्यु की मांग के लिए पोस्ट कार्ड लिखना जारी रखेंगे। 


Related Topics

Latest News