REWA : शर्मनाक : कोविड-19 के बजट में CMHO डॉ आर एस पांडे द्वारा करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर : कार्यालय में हड़कंप

 
REWA : शर्मनाक : कोविड-19 के बजट में CMHO डॉ आर एस पांडे द्वारा करोड़ों का भ्रष्टाचार उजागर : कार्यालय में हड़कंप
रीवा। रीवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आज आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने दबिश दी, यहां कोविड-19 में जारी हुए बजट पर टीम के द्वारा जरूरी दस्तावेज खंगाले गए, बताया जा रहा है कि कोविड-19 के बजट में सीएमएचओ आर एस पांडे के द्वारा करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी शिकायत पर टीम ने दबिश दी है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने को लेकर शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु अब भी इस महामारी बीमारी में भी कुछ भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं और लोगों के हक का निवाला अपनी जेब में भर रहे हैं। रीवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में भी ऐसा ही हुआ है जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे के द्वारा कोविड-19 में जारी हुए बजट पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया।
आज जैसे ईओडब्ल्यू की टीम सीएमएचओ कार्यालय पहुंची वैसे ही कार्यालय में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी के माहौल में टीम ने कोविड-19 से जुड़े तमाम दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर भोजन सहित अन्य कई व्यवस्थाओं के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है और पैसे का गबन तत्कालीन सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे ने किया है.
हालांकि इन्हीं शिकायतों की वजह से बीते कल ही तत्कालीन सीएमएचओ डॉ आर एस पांडे को पदभार मुक्त किया गया था। कार्य में अनियमितता और लापरवाही को लेकर पूर्व में भी तत्कालीन सीएमएचओ आर एस पांडे को स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव के द्वारा फटकार भी लगाई जा चुकी है।


Related Topics

Latest News