REWA : मऊगंज ASP एस के जैन ने SDOP कार्यालय सहित थानों का किया औचक निरीक्षण कर नशे कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश

 
REWA : मऊगंज ASP एस के जैन ने SDOP कार्यालय सहित थानों का किया औचक निरीक्षण कर नशे कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही के दिए सख्त निर्देश

रीवा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज सुरेन्द्र कुमार जैन ने शनिवार को एसडीओपी कार्यालय त्योंथर सहित सोहागी, चाकघाट थाने का निरीक्षण किया। एएसपी ने नगर में लॉक डाउन का जायजा लिया और उसका सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये है।


थानों में की कार्रवाई की समीक्षा
थानों का निरीक्षण कर एएसपी ने कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नशा कारोबारियों पर कार्रवाई करने, यूपी से आने वाली नशीली सिरप की तस्करी पर रोक लगाने, फरार आरोपियों व वारंटियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिये है। उन्होंने नईगढ़ी थाने के शंकरपुर से लेकर लालगंज तक पैदल भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और घरों में रहने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए घोषित लॉक डाउन का सभी थाना प्रभारी सख्ती से पालन करवाए। कोई भी अपनी दुकान न खोले और बिना मास्क के अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाए।


यूपी से नशीली सिरप लाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश 
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे ज्यादा यूपी से नशीली सिरप की खेप आ रही है जो पूरे जिले में सप्लाई हो रही है। इसको देखते हुए आप लोग सतर्क रहे और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवाए। नशे का कारोबार करने वाले जितने भी लोग उन सभी को चिंहित करें और उन पर लगातार निगरानी रखे।


नशीले सिरप मंगवाने वाले सरगना से हुई पूछताछ
सोहागी थाने की पुलिस ने नशीली सिरप तस्करी के एक मामले में मनीष सिंह सेंगर पिता महेन्द्र सिंह निवासी भाटी थाना मऊगंज को पुलिस ने पकड़ा है। उक्त आरोपी ने नशीली सिरप की खेप पकड़े गए आरोपियों से मंगवाई थी जो उसे मऊगंज लेकर जा रहे थे। उक्त आरोपी से थाने में एएसपी ने पूछताछ की है। उसने नशीली सिरप का कारोबार करने वाले जिन लोगों के संबंध में जानकारियां दी है उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है।


Related Topics

Latest News