REWA : किसान बिल विरोध के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौपा

 
REWA : किसान बिल विरोध के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौपा

रीवा। जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के विरूद्ध कार्पोरेट को सबल बनाने वाले अध्यादेश के खिलाफ तथा युवा बेरोजगारों के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही धोखाधड़ी तथा भारत देश की महत्वपूर्ण संस्थाओं का किये जा रहे निजीकरण के विरोध में कार्पोरेट भगाओ, किसान बचाओ, युवाओं को रोजगार दिलाओ एवं निजीकरण को समाप्त किये जाने को लेकर 25 सितम्बर 2020 को देशव्यापी बन्द के निर्णय को लेकर किसान संगठनों, ट्रेड यूनियनों, मजदूर संगठनों, छात्र नौजवान संगठनों, राजनैतिक दलों व अन्य समाजसेवी संगठनों के नेतृत्व में सुबह 10ः00 बजे गल्ला मण्डी करहिया रीवा में एकत्र होकर सभी संगठन रीवा शहर के लिये प्रस्थान करेगे तब तक निरन्तर शहर में व्यापारी भाइयों से बन्द को सफल बनाने की अपील करते रहेगे।

REWA : किसान बिल विरोध के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौपा

इस संबंध में 24 सितम्बर को व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई बन्द उपरांत सायं 04ः00 बजे राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कमिश्नर रीवा संभाग को सौपेगें। 

REWA : किसान बिल विरोध के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कमिश्नर को सौपा

बैठक में ये रहे प्रमुख रूप से शामिल 

मीसाबन्दी कौशल  सिंह, बृहस्पति सिंह, समाजवादी जनपरिषद के संयोजक अजय खरे, मीसाबन्दी रामेश्वर सोनी, समाजवादी नेता वीरेन्द्र सिंह बघेल, किसान नेता रविदत्त सिंह, मीसाबन्दी महेश्वरी त्रिपाठी, समाजसेवी अभय वर्मा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामायण सिंह, किसान नेता सुब्रतमणि त्रिपाठी, समाजवादी नेता धीरेश सिंह गहरवार, समग्र उत्थान पार्टी के नेता शिव कुमार मिश्रा बाबा, किसान नेता भैयालाल त्रिपाठी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आनन्द तिवारी, आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष राजीव सिंह परिहार एड0, शहीद राघवेन्द्र संघर्ष समिति के इन्द्रजीत सिंह शंखू, किसान सभा के रामजीत सिंह, तेजभान सिंह, भारतीय किसान यूनियन नेता अनिल सिंह पिन्टू, किसान नेता रोहित तिवारी, समाजवादी मोर्चा के इन्द्रजीत सिंह मुन्शी, किसान सभा के संजय निगम, सपा नेता एम.डी. खान, यादव महासभा के अध्यक्ष अशोक यादव, सब्जी मण्डी अध्यक्ष जे.पी. कुशवाहा, भारतीय राष्ट्रीय महासंघ के दिलीप पाण्डेय, किसान नेता विश्वंभर त्रिपाठी, शोभनाथ कुशवाहा, प्रभात कुशवाहा, धीरेन्द्र पटेल, शिव कुमार उपाध्याय, दयाशंकर तिवारी, दिलीप तिवारी, जे.डी.एस. नेता इदरीश खान, म0प्र0 किसान सभा के रामनरेश सिंह, जयभान सिंह पाण्डेय, बिहारीलाल सेन, आदि किसान बन्धु उपस्थित रहें। तथा बन्द को ओ.बी.सी. महासभा द्वारा भी समर्थन दिया गया है।

Related Topics

Latest News