REWA LIVE : पांच साल बाद वतन में अनिल की हुई घर वापसी : पलके बिछाए स्वागत को बैठी मां

 
REWA LIVE : पांच साल बाद वतन में अनिल की हुई घर वापसी : पलके बिछाए स्वागत को बैठी मां


रीवा। रीवा पहुँचा अनिल साकेत पाकिस्तान की लाहौर जेल ने था बन्द वर्डर पार करने का था आरोप। रीवा की सरजमीं पर पहुंचा पाकिस्तान से रिहा हुआ अनिल, परिजन कर रहे बेसब्री से इंतजार पांच साल बाद अनिल की हुई घर वापसी, पलके बिछाए स्वागत को बैठी मां। पिता विक्षिप्त से हो चुके हैं। मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है। छोटे भाई-बहन भी गुमसुम से ही दिखते हैं। पूरा परिवार ही सदमें है, वह भी पांच साल से। ऐसा हो भी क्यों न जब किसी परिवार का बड़ा बेटा दुश्मन देश की जेल में बंद हो। दोनो देशों के बीच जो हालात हैं, उसमें हर परिवार यही दुआ करेगा कि जैसे भी ऊपर वाला जल्द से जल्द उसे रिहा करा दे। उसे उसके घर पहुंचा दे।

REWA LIVE : पांच साल बाद वतन में अनिल की हुई घर वापसी : पलके बिछाए स्वागत को बैठी मां

घर वालों की इन दुआओं का ही परिणाम लगात है कि एक फोन कॉल ने उनमें फिर से उम्मीद की किरण जगा दी है। बताया जा रहा है कि पांच साल से पाकिस्तान के लाहौर जेल में बंद रीवा का बेटा जल्द रिहा होगा। रिहाई की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ऐसे में अब एक-एक पल भारी पड़ रहा है परिवारजनों पर।

रीवा से करीब 50 किमी दूर स्थित थाना नईगढ़ी, छदनहाई ग्राम निवासी अनिल साकेत (25) पुत्र बुद्धसेन साकेत 15 जनवरी 2015 को लापता हो गया था। पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटे के गायब हो जाने से पिता की मानसिक स्थिति खराब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। फिर एक दिन कहीं से सूचना आई कि वह भटकते हुए दिल्ली-लाहौर बस या ट्रक से पाकिस्तान पहुंच गया था और पाकिस्तानी पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया।

REWA LIVE : पांच साल बाद वतन में अनिल की हुई घर वापसी : पलके बिछाए स्वागत को बैठी मां

वैसे तो अनिल की शादी भी हो चुकी थी, लेकिन तीन साल बीत गए जब वह नहीं लौटा तो पत्नी के मायके वालों ने दबाव बना कर उसकी दूसरी शादी कर दी। ऐसे में अब अनिल के परिवार में वृद्ध माता-पिता के अलावा, भाई रामू व बहन नीलू व ऋतु हैं। भाई मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है।

Related Topics

Latest News