RAILWAY : भोपाल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू

 
RAILWAY : भोपाल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू
भोपाल। रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से 5 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर की रात व 13 सितंबर की सुबह से भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इनमें सफर करने वाले इच्छुक यात्री गुरुवार से रिजर्वेशन करा सकेंगे। ये रिजर्वेशन ऑनलाइन होंगे। यात्री रेलवे काउंटरों से भी टिकट खरीद सकेंगे। बता दें कि हाल ही में रेवांचल स्पेशल व ओवरनाइट स्पेशल चली थी। जबकि उसके पहले से भी दो दर्जन ट्रेनें चल रही हैं।
भोपाल स्टेशन पर पहुंचने का समय
- 02976 जयपुर-मैसूर स्पेशल सोमवार व बुधवार, सुबह 7:05 बजे
- 02975 मैसूर-जयपुर स्पेशल गुरुवार व शनिवार, शाम 5:50 बजे
- 02591 गोरखपुर-यशवं पुर राप्ती सागर स्पेशल शनिवार व सोमवार, रात 9:05 बजे
- 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर राप्ती सागर स्पेशल सोमवार व गुरुवार, रात 12:01 बजे
- 02627 बेंगलुरू-नई दिल्ली कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन, रात 11:30 बजे
- 02628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक स्पेशल प्रतिदिन, सुबह 6:45 बजे
- 02615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी स्पेशल प्रतिदिन, शाम 7:10 बजे
- 02616 नई दिल्ली-चेन्नई जीटी स्पेशल प्रतिदिन, सुबह 5:20 बजे
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकने का समय
- 02911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा स्पेशल मंगलवार, गुरुवार व शनिवार, तड़के 3:40 बजे
- 02912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा स्पेशल सोमवार, गुरुवार व शनिवार, रात 9:00 बजे 


Related Topics

Latest News