MP : आगामी 26 अक्‍टूबर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के जमा होंगे आवेदन फॉर्म : ये होगा विलम्ब शुल्क

 
MP : आगामी 26 अक्‍टूबर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के जमा होंगे आवेदन फॉर्म : ये होगा विलम्ब शुल्क

भोपाल । प्रदेश के स्कूलों में अभी नियमित कक्षाएं लग नहीं रहीं हैं। पाठ्यक्रम में कटौती कर तय नहीं किया गया, लेकिन 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। 10वीं व12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन 26 अक्टूबर से भरे जाएंगे।

मोबाइल लूट की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे इंदौर IG, एएसआइ बोला, आवेदन दे कर जाओ : सकपकाते हुए TI ने IG को किया सैल्यूट : फिर ...

आवेदन सामान्य शुल्क के साथ 25 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा के आनलाइन आवेदन भरने की तिथि के संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया 30 सितंबर तक निर्धारित की गई थी।

24 अक्टूबर से इंदौर-जयपुर के बीच दौड़ेगी स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन  

अब स्कूल में प्रवेशित नियमित प्रत्येक छात्र की नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन दर्ज कराना है। मंडल की परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया जा रहा है। 31 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मंडल ने नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन भरने की तिथि भी घोषित कर दी है।

बेहद दर्दनाक : पति के सामने पत्नी को डंपर ने कुचला : मौके पर मौत

परीक्षा के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे, जिनका 31 अक्टूबर तक नामांकन हुआ है। 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए आवेदन 26 अक्टूबर से आनलाइन भरना शुरू होंगे। 25 नवंबर तक सामान्य शुल्क के साथ फार्म भरे जाएंगे। 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक विलंब शुल्क 2 हजार रुपये रहेगा। 11 से 31 दिसंबर तक विलंब शुल्क 5 हजार रुपये रहेगा। 1 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक विलंब शुल्क 10 हजार रुपये रहेगा।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News