MP : इंदौर में कोरोना से अब तक 625 की मौत, 177 पुरुष और 90 महिलाएं डायबिटीज के मरीज

 
MP : इंदौर में कोरोना से अब तक 625 की मौत, 177 पुरुष और 90 महिलाएं डायबिटीज के मरीज

इंदौर । कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है। 24 मार्च से 10 अक्टूबर तक 635 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 267 मरीज डायबिटीज के रहे हैं। इनमें 177 पुरुष और 90 महिलाएं शामिल है। ब्लड प्रेशर के 253 मरीज है। पहले से बीमार अधिकतर मरीज देरी से अस्पताल पहुंचे, इससे भी इन्हें रिकवर होने का मौका नहीं मिला।

अब तक इतने मरीजों की हुई मौत

बीमारी कुल पुरुष महिला

अस्थमा 66 46 20

डायबिटीज 267 177 90

पल्मोनरी 9 5 4

एचपी-बीपी 253 168 85

कार्डियक 15 13 2

अन्य 25

अधिक उम्र के लोगों को संभलने की जरूरत

अब तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 61 से 80 साल तक के सबसे अधिक लोग हैं। इनमें से भी जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है उनकी मौत का प्रतिशत अधिक है।ऐसे में इन लोगों को संक्रमण से बचना जरूरी है। - डॉ. अनिल डोंगरे, स्क्रीनिंग प्रभारी

हालत बिगड़ने पर होती है गंभीर स्थिति

एमटीएच अस्पताल में अभी भी कई लोग गंभीर स्थिति में आ रहे हैं। ऐसे में इनकी जान को खतरा हो जाता है। संक्रमण के लक्षण होने पर घर पर ही इलाज लेकर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिन्हें पहले से कोई बीमारी है।उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखा कर इलाज और जांच कराना चाहिए। 

डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक एमवाय अस्पताल, प्रभारी अधीक्षक एमटीएच कोविड अस्पताल


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookInstagramGoogle News ,Twitter

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे  

Related Topics

Latest News